बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है. प्रियंका गांधी के बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकलों पर स्वामी मुखर हुए. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी बदनाम हैं और बहुत ज्यादा शराब पीती हैं. अगर वह वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो उनका बुरा हाल होता.
स्वामी बोले कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को बचा लिया. उनकी बुरी तरह हार होती. वह बहुत अलोकप्रिय हैं. बहुत ज्यादा शराब पीती हैं. वह और उनके पति बहुत बदनाम हैं.
रविवार को भी स्वामी ने प्रियंका गांधी पर तल्ख टिप्पणी की थी. उन्होंने प्रियंका को कृतघ्न बेटी करार दिया था. यह टिप्पणी प्रियंका के जेल जाकर अपने पिता के हत्यारों से मिलने के संदर्भ में की गई थी.
पिछले दिनों सुल्तानपुर में रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा था कि मेरा भाई वरुण भटक गया है. इस पर भी स्वामी पलटवार करते नजर आए. वह बोले कि वरुण नहीं प्रियंका और उनकी पार्टी भटक गई है. वे लोग वरुण की कामयाबी पचा नहीं पा रहे हैं.