चुनाव प्रचार के लिए अमेठी और रायबरेली से बाहर जाने को मना कर चुकीं प्रियंका गांधी वाराणसी मतदान के ठीक पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आएंगी. इसे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरने व शहर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रियंका बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद खुली जीप से मैदागिन होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगी और वहां से दर्शन-पूजन करने के बाद संकटमोचन जाएंगी.
बनारस संसदीय सीट से वर्ष 1989 से बेदखल कांग्रेस को वर्ष 2004 में राजेशमिश्रा ने दोबारा कब्जा दिलाया था. राजेश के चुनाव में मतदान के ऐन पहले राहुल गांधी ने रोड शो किया था. उनके रोड शो के दौरान सडक़ों पर एकबारगी इतनी भीड़ उमड़ आई कि चुनाव का माहौल ही बदल गया था.
कांग्रेस उसी इतिहास को दोहराना चाहती है. इस बार शहर की चुनावी हवा को बदलने के लिए राहुल के बजाय प्रियंका को मैदान में उतारने की तैयारी है लेकिन प्रियंका अमेठी और रायबरेली के अलावा चुनाव प्रचार के लिए घोषित तौर पर मना कर चुकी हैं, इसलिए वह केवल ‘दर्शन-पूजन’ के लिए आएंगी. हालांकि उनके आगमन की तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है.
वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने प्रियंका वाड्रा के दर्शन-पूजन करने आने की बात स्वीकार की लेकिन रोड शो के मुद्दे पर किसी जानकारी के होने से इंकार किया है.