पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपना जनाधार मजबूत करने के लिए बीजेपी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस को उम्मीदवार घोषित किया है. चंद्रकुमार बोस तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
ममता बनर्जी साल 2011 में पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम बनी थीं. उन्होंने लगभग 35 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज वाममोर्चा को करारी शिकस्त दी थी. अब ममता को हराने के लिए बीजेपी ने बोस का सहारा लिया है.
गौरतलब है कि नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक कर मोदी सरकार ने चंद्रकुमार बोस से काफी तारीफें बटोरी हैं. चंद्रकुमार ने यहां तक कहा दिया था कि पीएम मोदी की कुछ बातें नेताजी सुभाष चंद्र बोस से मिलती हैं. अब चंद्र कुमार बोस बीजेपी के उम्मीदवार हैं और नेताजी की विरासत पर दावे के जरिए बीजेपी की नैया पार लगाने की कोशिश में जुटे हैं. जानिए चंद्र कुमार बोस से जुड़ी कुछ खास बातें-
1. चंद्र कुमार बोस ने लंदन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और लंदन में अच्छी नौकरी मिलने के बाद भी वे भारत वापस लौट आए.