1984 से उत्तर प्रदेश के कन्नौज से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली शीला दीक्षित पिछले 15 सालों से दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस को लगातार तीन विधानसभा चुनाव जिताने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है. वह नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ती और जीतती रही है. हालांकि इस बार उन्हें आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता से कड़ी चुनौती मिल सकती है. जानकार इस चुनाव को शीला दीक्षित के राजनीतिक करियर के लिए निर्णायक भी बता रहे हैं.