काला धन और आर्थिक अराजकता के खिलाफ अभियान चलाने वाले योग गुरु रामदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा है.
राजस्थान के पाली में रविवार को योग सिखाने के साथ रामदेव कांग्रेस विरोधी प्रचार भी करते रहे. योग गुरु ने कहा कि एक विदेशी महिला ने देश के संविधान और लोकतंत्र को बंधक बना लिया है. केंद्र सरकार ने काला धन के लिए कोई ठोस काम नहीं किया. देश आर्थिक अराजकता का शिकार हो गया है जिससे सिर्फ मोदी ही बचा सकता है.
कांग्रेस अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए योग गुरु ने कहा कि नेहरू खानदान, पाप का खानदान है जो पोप और बुखारी का सम्मान करता है लेकिन साधु संतों का अपमान करता है. इस बार सोनिया को औकात बता देंगे.
रामदेव ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के लिए आरक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी पर पूरा भरोसा है. आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल पर काले धन से पनपने का आरोप लगाते हुए योग गुरु ने कहा कि अगर वो भ्रष्टाचार मिटाना चाहते तो मोदी के खिलाफ नहीं लड़ते. उन्हें कांग्रेस के बड़े नेता के खिलाफ लड़ना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को धोखा दिया है. पाली से बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन काला धन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध व्यवस्था परिवर्तन के लिए दिया है. योग गुरु ने जोर देकर कहा कि व्यवस्था परिवर्तन होगा इसलिए मोदी और एनडीए को समर्थन दिया है.