scorecardresearch
 

आडवाणी ने दी थी स्‍वर्ण मंदिर में सैनिक कार्रवाई की इंदिरा गांधी को सलाह: अमरिंदर सिंह

अमृतसर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्‍याशी और पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिह ने गुरुवार को बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍णा आडवाणी पर निशाना साधा. कैप्‍टन ने आडवाणी पर निशाना साधते हुए कहा कि स्‍वर्ण मंदिर में सैनिक कार्रवाई के लिए तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इन्‍होंने ही सलाह दी थी.

Advertisement
X
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह

अमृतसर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्‍याशी और पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिह ने गुरुवार को बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍णा आडवाणी पर निशाना साधा. कैप्‍टन ने आडवाणी पर निशाना साधते हुए कहा कि स्‍वर्ण मंदिर में सैनिक कार्रवाई के लिए तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इन्‍होंने ही सलाह दी थी.

Advertisement

आज तक से बातचीत में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आडवाणी के अलावा पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी इंदिरा गांधी को यही सलाह दी थी. बीजेपी और अकालियों को आड़े हाथों लेते हुए कैप्‍टन ने कहा कि इन सबका मकसद ये ही है कि ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार का आखिर सियासी फायदा कैसे उठाया जाए.

अमृतसर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्‍याशी अरुण जेटली पर बरसते हुए कैप्‍टन ने कहा कि इनका और इनकी पार्टी का कोई स्‍टैंड ही नहीं है. पहले मुझे जेटली बताएं कि आखिर उनकी पार्टी का क्‍या स्‍टैंड है. आडवाणी और बादल दोनों ने ही स्‍वर्ण मंदिर में सैनिक कार्रवाई की सलाह इंदिरा गांधी जी को दी थी.

कैप्‍टन ने कहा कि मेरा मानना है कि पंजाब में उस समय आतंकवाद के दौरान तकरीबन 35 हजार लोगों की मौत हुई थी. इनमें सभी समुदाय के लोग शामिल थे. मैं चाहता हूं कि अमृतसर में दरबार साहिब के बाहर इन सभी की याद में एक मेमोरियल बनना चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि अमरिंदर ने पहले भी बादल पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऑपरेशन ब्लू स्टार मामले का वो सियासी फायदा उठा रहे हैं. ऑपरेशन से पहले और बाद में बादल ने कई बड़ी गलतियां की हैं. ऑपरेशन ब्लू स्टार से बचने के लिए प्रकाश सिंह बादल उत्तराखंड के बाजपुर में अपने फार्म हाउस में जाकर छिप गए थे, लेकिन अब अपने राजनीतिक लाभ के लिए बादल इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.

जो जिम्‍मेदार, वही उठा रहा है मुद्दा
अमृतसर से बीजेपी प्रत्‍याशी अरुण जेटली ने कैप्‍टन के बयान पर कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अमरिंदर
ब्‍लूस्‍टार का मुद्दा कैसे उठा रहे हैं. वो उस पार्टी के नुमाइंदे हैं, जो खुद इसके लिए जिम्‍मेदार हैं. बिल्‍कुल गलत है. हम लोग आतंक के खिलाफ है.

Advertisement
Advertisement