कांग्रेस के प्रत्याशी अमरिंदर सिंह ने कहा कि अमृतसर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली की तुलना में नवजोत सिंह सिद्धू दमदार प्रत्याशी हैं. जेटली को अमरिंदर ने हल्का प्रत्याशी बताते हुए तवज्जो नहीं दी.
उन्होंने यहां कहा कि मैं आपको बता दूं कि मुकाबला खत्म हो गया है. अगर सिद्धू वहां होते तो मेरे लिए मुकाबला कठिन होता. फिलहाल तो कोई लड़ाई ही नहीं है. अरुण जेटली कोई प्रत्याशी ही नहीं हैं. वास्तव में मेरी लड़ाई अकालियों के साथ है. उनसे पूछा गया था कि चुनाव मैदान में सिद्धू के न होने से उन्हें फायदा हुआ होगा.
अमरिंदर ने कहा कि क्या आपने मुझे जेटली के बारे में ज्यादा बोलते सुना. हमेशा बातें बिक्रमजीत सिंह मजीठिया और बादल परिवार आदि के बारे में हुई, इसलिए जेटली के साथ प्रतीकात्मक मुकाबला है. अमृतसर सीट पर आज मतदान हो रहा है और यहां से कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को तथा बीजेपी ने अरुण जेटली को मैदान में उतारा है.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ हद तक इसका फायदा होगा, क्योंकि बीजेपी में एकजुटता नहीं है. बीजेपी के आधे लोगों की पसंद नवजोत सिंह सिद्धू हैं और स्वाभाविक है कि सिद्धू के मैदान में न होने से वह लोग नाराज हैं