scorecardresearch
 

कांग्रेस अमृतसर से जेटली के खिलाफ अमरिंदर सिंह को उतार सकती है चुनाव मैदान में

कांग्रेस अमृतसर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के खिलाफ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है. अमरिंदर सिंह आज रात यहां पहुंच रहे हैं और वह कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं.

Advertisement
X
अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह

कांग्रेस अमृतसर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के खिलाफ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है. अमरिंदर सिंह बुधवार रात दिल्ली पहुंच रहे हैं और वह गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भी पार्टी नेतृत्व से कहा है कि जेटली के खिलाफ अमरिंदर सिंह एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि बाजवा के अमरिंदर सिंह के साथ अच्छे संबध नहीं बताए जाते हैं.

बीजेपी ने गत शनिवार को अमृतसर से मौजूदा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के बजाय अरुण जेटली को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की थी. सिद्धू अमृतसर से तीन बार सांसद रहे हैं. उनके पिछले कुछ समय से पंजाब में सत्तारूढ़ अकाली दल के साथ अच्छे संबध नहीं चल रहे हैं.

कांग्रेस ने बाजवा को गुरदासपुर से उम्मीदवार घोषित किया है. पहले ऐसी खबरें थी कि वह किसी और सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे.

Advertisement
Advertisement