कांग्रेस अमृतसर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के खिलाफ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है. अमरिंदर सिंह बुधवार रात दिल्ली पहुंच रहे हैं और वह गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं.
सूत्रों ने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भी पार्टी नेतृत्व से कहा है कि जेटली के खिलाफ अमरिंदर सिंह एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि बाजवा के अमरिंदर सिंह के साथ अच्छे संबध नहीं बताए जाते हैं.
बीजेपी ने गत शनिवार को अमृतसर से मौजूदा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के बजाय अरुण जेटली को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की थी. सिद्धू अमृतसर से तीन बार सांसद रहे हैं. उनके पिछले कुछ समय से पंजाब में सत्तारूढ़ अकाली दल के साथ अच्छे संबध नहीं चल रहे हैं.
कांग्रेस ने बाजवा को गुरदासपुर से उम्मीदवार घोषित किया है. पहले ऐसी खबरें थी कि वह किसी और सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे.