scorecardresearch
 

जेटली के खिलाफ कांग्रेस ने अमृतसर से उतारा कैप्टन अमरिंदर को

कांग्रेस ने आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अमृतसर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है, जहां से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
X
अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह

कांग्रेस ने आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अमृतसर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है, जहां से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

पार्टी ने पंजाब के आनंदपुर साहिब क्षेत्र से अपने पूर्व घोषित उम्मीदवार रणवीर सिंह बिट्टू की जगह अब अंबिका सोनी को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है. सोनी का मुकाबला अकाली दल नेता प्रेम सिंह चन्दूमाजरा से होगा.

कांग्रेस ने आज जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की, उसमें बिहार के गोपालगंज सुरक्षित सीट से पूर्णमासी राम के स्थान पर श्रीमती ज्योति को उम्मीदवार घोषित किया गया है. जनता दल यू से निष्कासित सांसद पूर्णमासी राम अब बाल्मीकिनगर से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे.

पार्टी द्वारा आज जारी उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में अधिकतर 21 उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के हैं. इनके अलावा पंजाब से दो, बिहार से दो और महाराष्ट्र से एक उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

महाराष्ट्र के यवतमाल वाशिम से शिवाजी राव मोघे को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया है जबकि पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मानस भुंइया घाटाल सीट से मैदान में उतरेंगे. इसके साथ ही लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अब तक करीब 388 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement