scorecardresearch
 

जेटली के डिप्‍टी पीएम के बारे में फैसला बीजेपी करेगी: बादल

पंजाब के अमृतसर में मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में आकर्षित करने के लिए बीजेपी नेता अरुण जेटली को राजग में उपप्रधानमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार करार देने के बीच उठे सियासी तूफान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज यहां कहा कि चुनाव के बाद इस बारे में फैसला बीजेपी को लेना है और अगर मैने कह दिया है तो क्या कोई पाप कर दिया है.

Advertisement
X
प्रकाश सिंह बादल
प्रकाश सिंह बादल

पंजाब के अमृतसर में मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में आकर्षित करने के लिए बीजेपी नेता अरुण जेटली को राजग में उपप्रधानमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार करार देने के बीच उठे सियासी तूफान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज यहां कहा कि चुनाव के बाद इस बारे में फैसला बीजेपी को लेना है और अगर मैने कह दिया है तो क्या कोई पाप कर दिया है.

Advertisement

जालंधर से शिअद उम्मीदवार के पिता की अंतिम क्रिया में हिस्सा लेने आए मुख्यमंत्री बादल ने आज यहां संवाददाताओं के पूछे जाने पर इस बारे में कहा कि मैने तो ऐसे ही प्रचार के दौरान कह दिया था. इस बारे में निर्णय मतदान के बाद राजग और भारतीय जनता पार्टी को करना है. यह पूछे जाने पर कि जब पार्टी को निर्णय करना है तो आपने उन्हें क्यों उपप्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार प्रोजेक्ट कर दिया, इस पर उन्होंने कहा कि जेटली बीजेपी के शीर्ष नेताओं में शुमार हैं. अगर मैने ऐसा कह भी दिया है तो क्या कोई पाप किया है.

दरअसल, अमृतसर के अटारी में शुक्रवार को बादल ने मतदाताओं को आकर्षित करते हुए क्षेत्र के उम्मीदवार को उप प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में पेश किया.

Advertisement
Advertisement