चुनावी मौसम नेताओं के बड़बोलेपन में एक नया नाम बीएसपी नेता भगवान सिंह चौहान का जुड़ गया है. पंजाब के होशियारपुर लोकसभा उम्मीदवार भगवान ने सारी मर्यादाएं तार-तार करते हुए योग गुरु रामदेव का सिर लाने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी है. बीएसपी नेता रामदेव की दलित विरोधी टिप्पणी से खफा हैं.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को शहर के बस स्टैंड के पास रामदेव का पुतला जलाते हुए उन्होंने घोषणा की, 'जो कोई उनका (रामदेव) का सिर मेरे पास लाएगा. उसे मैं 1 करोड़ रुपये देने को तैयार हूं.' भगवान सिंह ने कहा कि वह रामदेव को लेकर अपने बयान पर कायम हैं और उनके बयान में कुछ भी गलत नहीं है.
भगवान सिंह चौहान रामदेव के राहुल गांधी पर दिए गए दलित विरोधी बयान से खासे खफा हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे बयान में गलत क्या है. अगर रामदेव पूरे महिला समुदाय का अपमान कर सकते हैं तो मैं इस तरह का बयान क्यों नहीं दे सकता.' वहीं, मामले में होशियारपुर के उपायुक्त तनु कश्यप ने प्रशासन को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.