scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी को मिला जेटली का साथ, बोले- कांग्रेस भी तो बंद करे मोदी पर निजी हमले

अपने पति रॉबर्ट वाड्रा पर हो रहे हमलों को लेकर प्रियंका गांधी के आहत महसूस करने वाले बयान के एक दिन बाद बीजेपी ने आज कहा कि प्रियंका चाहती हैं कि लोग निजी हमलों से परहेज करें लेकिन उनके ही नेता नरेंद्र मोदी को उनकी वैवाहिक स्थिति समेत विभिन्‍न मुददों पर निशाना बना रही है.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

अपने पति रॉबर्ट वाड्रा पर हो रहे हमलों को लेकर प्रियंका गांधी के आहत महसूस करने वाले बयान के एक दिन बाद बीजेपी ने आज कहा कि प्रियंका चाहती हैं कि लोग निजी हमलों से परहेज करें लेकिन उनके ही नेता नरेंद्र मोदी को उनकी वैवाहिक स्थिति समेत विभिन्‍न मुददों पर निशाना बना रही है.

Advertisement

इस पर सहमति जताते हुए कि निजी मामलों को नहीं उठाना चाहिए बीजेपी नेता ने कहा कि ईमानदारी का मामला सार्वजनिक मुद्दा है. यह निजी मसला नहीं है. वह वाड्रा के जमीन सौदों की ओर इशारा कर रहे थे. जेटली ने कहा कि वह खुश हैं कि प्रियंका ने वाड्रा पर बयान दिया और मुझे आशा है कि उनका परिवार और उनकी पार्टी प्रियंका की सलाह का ध्यान रखेंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में प्रियंका के मित्रों से उम्मीद है कि उन्हें यह अहसास होगा कि उन्होंने मोदी पर उनकी शादी की स्थिति और बिना सबूत स्‍नूपगेट पर जो हमले किए वो निजी हमले थे. अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रियंका ने कल कहा था कि आप जब टीवी देखते हैं तो क्या देखते हैं ? कठोर शब्द, मेरे परिवार का अपमान. मेरे पति के बारे में बहुत सी बातें कही गई हैं. मुझे दुख होता है.

Advertisement
Advertisement