scorecardresearch
 

पहली बार मतदान करने वालों को मोबाइल खरीद में दस फीसदी की छूट

आम चुनावों में नौजवान मतदाताओं को मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि पहली बार मतदान करने वालों को मोबाइल खरीद में 10 फीसदी की तथा उसके एसेसरीज की खरीद पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

आम चुनावों में नौजवान मतदाताओं को मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि पहली बार मतदान करने वालों को मोबाइल खरीद में 10 फीसदी की तथा उसके एसेसरीज की खरीद पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी.

Advertisement

जालंधर के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी वरुण रूजम ने आज यहां अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि जिले में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को शहर के चुने हुए इलेक्ट्रानिक दुकानों में मोबाइल तथा एसेसरीज की खरीद पर क्रमश: 10 और 15 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके लिए उन्हें सिर्फ उंगली में लगी स्याही को दिखाना होगा. उन्होंने यह भी बताया कि शहर के एक इलेक्ट्रानिक दुकान के मालिक ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले युवाओं को यह छूट आज से ही देने का ऐलान किया है. इसके लिए युवकों को मतदाता सूची में नाम शामिल करने वाली रसीद दिखानी होगी.

रेस्‍तरां में भी छूट
रूजम ने यह भी बताया कि नए मतदाताओं को उनके मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शहर के कुछ रेस्‍तरां ने पहले ही 30 अप्रैल को खाने में युवाओं को 20 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग का मकसद लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्‍िचत करना है. हम यह भी चाहते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में युवा आगे आ कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं.

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटों के लिए 30 अप्रैल को मतदान होना है.

Advertisement
Advertisement