आम चुनावों में नौजवान मतदाताओं को मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि पहली बार मतदान करने वालों को मोबाइल खरीद में 10 फीसदी की तथा उसके एसेसरीज की खरीद पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी.
जालंधर के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी वरुण रूजम ने आज यहां अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि जिले में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को शहर के चुने हुए इलेक्ट्रानिक दुकानों में मोबाइल तथा एसेसरीज की खरीद पर क्रमश: 10 और 15 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके लिए उन्हें सिर्फ उंगली में लगी स्याही को दिखाना होगा. उन्होंने यह भी बताया कि शहर के एक इलेक्ट्रानिक दुकान के मालिक ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले युवाओं को यह छूट आज से ही देने का ऐलान किया है. इसके लिए युवकों को मतदाता सूची में नाम शामिल करने वाली रसीद दिखानी होगी.
रेस्तरां में भी छूट
रूजम ने यह भी बताया कि नए मतदाताओं को उनके मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य
से शहर के कुछ रेस्तरां ने पहले ही 30 अप्रैल को खाने में युवाओं को 20 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग का मकसद लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं की अधिक से अधिक
भागीदारी सुनिश्िचत करना है. हम यह भी चाहते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में युवा आगे आ कर अपना नाम
मतदाता सूची में दर्ज कराएं.
गौरतलब है कि पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटों के लिए 30 अप्रैल को मतदान होना है.