राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लोकसभा क्षेत्र सारण से शनिवार को उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने नामांकन दाखिल किया. शनिवार को नामांकन के लिए राबड़ी हेलीकाप्टर से अपने पति लालू प्रसाद और पुत्र तेजप्रताप के साथ आईं. नामांकन के दौरान लालू खुद एडीएम सारण प्रवीण कुमार के कक्ष में मौजूद थे.
नामांकन के बाद राबड़ी पूरे आत्मविश्वास से लबरेज नजर आई और अपनी जीत का दावा किया. राबड़ी ने कहा कि पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही हूं. मेरी लड़ाई आरएसएस से है और मैं अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हूं.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी अपनी पत्नी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, मेरी पत्नी चुनाव जीतेगी, कोई मुकाबले में नहीं है. एक प्रत्याशी हवाई जहाज उड़ाता है. हमेशा मुझसे हारता है इस बार भी हारेगा. मोदी-जशोदाबेन मसले पर उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी क्यों उसे छोड़ कर चली गई मेरी तो मेरे साथ है.