महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति गठबंधन ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. अभी मतगणना पूरी नहीं हुई है, लेकिन दोपहर 1 बजे तक के रुझानों में महायुति गठबंधन 220 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है. गठबंधन में भी 126 सीटों के साथ बीजेपी सबसे आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर 54 सीटों के साथ एकनाथ शिंदे की शिवसेना और 38 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर अजित पवार की एनसीपी चल रही है.
महायुति को रुझानों में मिल रहे इस लैंडस्लाइट बहुमत के बीच अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर रेस शुरू हो गई है. काउंटिंग के बीच अजित पवार ने गृहमंत्री अमित शाह से पूरे 25 मिनट तक बात की है. इस बातचीत से पहले अजित पवार की पत्नी और एनसीपी सांसद सुनेत्रा पवार का भी बयान सामने आया था. सुनेत्रा ने कहा था कि यह एनसीपी, महाराष्ट्र की जनता और बारामती के लिए सौभाग्य का दिन है. मैं वही चाहती हूं, जो महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि अजित पवार राज्य के मुख्यमंत्री बनें.
पहले से कुछ तय नहीं, बैठकर बात करेंगे: एकनाथ शिंदे
इधर, एकनाथ शिंदे की शिवसेना की तरफ से भी बयानबाजी शुरू हो गई है. शिंदे से पूछा गया कि चुनाव के पहले ऐसा तय हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीट होगी मुख्यमंत्री उसका होगा तो इस पर शिंदे ने कहा,'ऐसा तय नहीं हुआ कि जिसकी ज्यादा सीट होगी, उसका ही सीएम होगा. अंतिम आंकड़े आने के बाद सभी पार्टियां बैठकर बात करेंगी, तब सीएम का नाम तय किया जाएगा.'
सुनेत्रा पवार बोलीं- वहीं चाहती हूं, जो महाराष्ट्र की जनता...
एकनाथ शिंदे से पहले शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के का बयान आया. म्हस्के ने एकनाथ शिंदे को दोबारा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की. म्हस्के ने कहा,'महाराष्ट्र के नतीजे महायुति के लिए लैंडस्लाइड विक्ट्री की तरह हैं. इसलिए एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. शिवसेना कार्यकर्ता होने के नाते मैं चाहता हूं कि एकनाथ शिंदे एक बार फिर महाराष्ट्र की बागडोर संभालें.'