Raebareli Lok Sabha Election Result: रायबरेली में कांग्रेस के राहुल गांधी ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने बीजेपी के दिनेश प्रताप को 3,90,030 लाख वोटों से हराया. रायबरेली में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान हुआ था.
2019 के चुनाव में दिनेश प्रताप को रायबरेली में सोनिया गांधी के हाथों हार मिली थी. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार दिनेश प्रताप रायबरेली में कमल खिला पाएंगे या फिर राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट बचाने में कामयाब होंगे...
बता दें कि रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, राहुल उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का मजबूत किला माने जाने वाले रायबरेली लोकसभा सीट को बचाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं.
रायबरेली का इतिहास
रायबरेली वो सीट है, जो 2014 की मोदी लहर में भी कांग्रेस नहीं हारी. इतना ही नहीं, 2019 के चुनाव में भी जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया और यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ इसी सीट पर चुनाव जीती थी. रायबरेली के 72 साल के इतिहास में 66 साल कांग्रेस के सांसद रहे हैं.
रायबरेली सीट नेहरू-गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है. इस सीट से फिरोज गांधी से लेकर इंदिरा गांधी, अरुण नेहरू और सोनिया गांधी तक संसद पहुंचते रहे हैं. अब सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा जा चुकी हैं और इस बार राहुल गांधी रायबरेली सीट से उम्मीदवार हैं.
रायबरेली में राहुल गांधी 3,89,341 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह बुरी तरह से पिछड़ गए हैं.
रायबरेली में राहुल गांधी 3,85,501 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
रायबरेली में राहुल को भारी बढ़त, 3.65 वोटों से आगे चल रहे हैं. राहुल ने भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को काफी पीछे छोड़ दिया है.
भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह 3,12,588 वोटों से पीछे चल रहे हैं . राहुल गांधी इस सीट पर लीड कर रहे हैं.
रायबरेली में राहुल को भारी बढ़त, 2,27,535 वोटों से चल रहे आगे.
कांग्रेस के राहुल गांधी ने 2 लाखों वोटों से आगे रहते हुए बड़ी बढ़त बनाई हुई है.
कांग्रेस के राहुल गांधी 1,87,508 वोटों से आगे चल रहे हैं.
इस बीच भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- कर्तव्य पथ जो मिला...... मैंने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की. फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी है. अपने उन तमाम शुभ चिंतकों पार्टी जनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अथक परिश्रम किया चुनाव खूब अच्छा लड़ा लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नहीं था. जनता भगवान का स्वरूप होती है उसका जो भी आदेश होगा सदैव सिर माथे पर रहेगा. रायबरेली वासियों फिर भी भरोसा रखो. यह रायबरेली का आपके परिवार का भाई सदैव तुम्हारे हर सुख दुख में साथ ही रहेगा.
रायबरेली में कांग्रेस के राहुल गांधी 1,56,943 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह काफी पीछे रह गए हैं.
रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 1,24,629 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. यहां बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं.
रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 1 लाख 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को काफी पीछे छोड़ दिया है.
रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 90459 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को पीछे छोड़ दिया है.
कांग्रेस के राहुल गांधी, भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को पछाड़ते हुए 50589 वोटों से आगे चल रहे हैं.
राहुल गांधी रायबरेली में 28000 वोटों से आगे चल रहे हैं . भाजपा से दिनेश प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं.
इस बीच रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है- 'हम भगवान हनुमान में विश्वास करते हैं, इसलिए मेरा मानना है कि हमारा मंगलवार मंगलमय होगा.मैंने विनम्रता के साथ रायबरेली के लोगों की सेवा की है. नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाएंगे.विपक्षी दलों ने गुंडों को अपना पोलिंग एजेंट बनाया, ऐसा लगता है जैसे उन्हें रायबरेली की जनता पर कोई भरोसा नहीं है.'
इस बीच रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है- 'हम भगवान हनुमान में विश्वास करते हैं, इसलिए मेरा मानना है कि हमारा मंगलवार मंगलमय होगा.मैंने विनम्रता के साथ रायबरेली के लोगों की सेवा की है. नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाएंगे.विपक्षी दलों ने गुंडों को अपना पोलिंग एजेंट बनाया, ऐसा लगता है जैसे उन्हें रायबरेली की जनता पर कोई भरोसा नहीं है.'
पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आगे चल रहे हैं.
रायबरेली सीट पर रुझान आना शुरू हो गए है और पहले रुझानों में राहुल गांधी दिनेश प्रताप सिंह को पीछे छोड़ते हुए आगे चल रहे हैं.
रायबरेली में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. स्ट्रांग रूम खुल गया है. सभी मतगणना कर्मी समय से पहुंच चुके हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. मतगणना स्थल से बाहर कुछ दूरी पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई है. प्रत्याशियों को समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
रायबरेली में वोटों गिनती कुछ देर में शुरू हो जाएगी. इससे पहले मतगणना स्थल पर मतगणनाकर्मियों के आने का सिलसिला जारी है. बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं. फिर भी विभिन्न पार्टियों के उत्साही कार्यकर्ताओं का कुछ दूरी पर ही सही जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. काउंटिंग का उत्साह अभी से दिखाई दे रहा है.