कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी त्रिपुरा में सिपाहीजाला जिले के कोरोइमुरा में 25 मार्च को एक रैली को संबोधित करेंगे.
त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष साहा ने आज बताया कि यह रैली पश्िचम त्रिपुरा लोकसभा निर्वाचन सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अरणोदय साहा के समर्थन में आयोजित की जाएगी.
कांग्रेस उम्मीदवार त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति हैं. राज्य में दो लोकसभा सीट हैं.