राहुल गांधी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में जाकर उन पर जमकर जुबानी हमले किए. राहुल ने मोदी की नाजी तानाशाह हिटलर से तुलना की और उनकी सरकार पर कॉरपोरेट्स के लिए किसानों से जमीन छीनने का आरोप लगाया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट के उस बयान पर भी तीखा प्रहार किया जिसमें मोदी ने कहा था कि वो देश की तिजोरी को भ्रष्ट लोगों के हाथों से बचाने के लिए चौकीदार की तरह उसकी हिफाजत करेंगे. राहुल ने कहा हमें ऐसे चौकीदार की जरूरत नहीं है.
राहुल ने बीजेपी पर विचारधाराहीन पार्टी का आरोप मढ़ा और कहा, ‘बीजेपी की अपनी कोई विचारधारा नहीं है. ये पार्टी सरदार पटेल की मूर्ति बनवा कर हमसे उनकी विरासत छीनने की कोशिश करना चाहती है. मैं आपको यह गारंटी देता हूं कि मेरी पार्टी कभी किसी बीजेपी या आरएसएस नेता का अनुकरण नहीं करेगी.’
खेड़ा जिले में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘नेता दो तरह के होते हैं. पहले गांधी जी जैसे हैं. ये लोगों के बीच जाते हैं, कुछ सिद्धान्त का पालन करते हैं और लोगों को जानकारी में विश्वास रखते हैं. वो लोगों के बीच जाते हैं, उनसे पूछते हैं और उनसे सीखते हैं. इस प्रकार के नेता की सोच यह होती है कि लोगों के पास ज्ञान का खजाना है. ऐसे नेता लोगों को समझना चाहते हैं और इनमें घमंड नहीं होता.’
राहुल गांधी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘दूसरे तरह के नेता का सबसे अच्छा उदाहरण हिटलर है. क्योंकि हिटलर सोचा करता था कि लोगों के बीच जाने की जरूरत नहीं है. वह सोचा करता था कि दुनिया का सारा ज्ञान उसी के दिमाग में है. इस तरह के नेता सिर्फ हमेशा बातें करते हैं कि उन्होंने ने ये किया, वो किया. ऐसे नेता लोगों के बीच नहीं जाते.’
राहुल ने आगे कहा कि वो महात्मा गांधी जैसे नेता का अनुसरण करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी हमेशा कोशिश रही है कि मैं आपको सुनूं और समझूं.