गुजरात के विकास मॉडल को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर बरसते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज इसे खारिज कर दिया और कहा कि इसी फार्मूले को देश के सभी राज्यों में एक साथ लागू नहीं किया जा सकता.
राहुल ने तेजपुर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक राज्य का अपना स्वयं का इतिहास, ज्ञान, विचार एवं स्वयं का मॉडल होता है. इस फार्मूले को देश के सभी राज्यों में लागू नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि असम को गुजरात मॉडल नहीं बल्कि असम मॉडल की जरूरत है. पहले से ही इसके जरिये राज्य में विकास और प्रगति हो रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि गुजरात मॉडल काफी समय से अस्तित्व में था और इसको वहां की महिलाओं, किसानों और मजदूरों ने स्वरूप प्रदान किया है. किसी एक व्यक्ति को इसके लिए श्रेय लेने की जरूरत नहीं हैं. चुनावी सभा में राहुल के साथ मुख्यमंत्री तरुण गोगोई एवं असम कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल एक विचार में भरोसा करती है जो सारे देश में लागू हो सके, लेकिन यह किसी एक विचार का देश नहीं है. राहुल ने मोदी के उस दावे को लेकर भी उन्हें आड़े हाथ लिया, जिसके तहत उन्होंने कहा था कि गुजरात समूचे देश को दूध की आपूर्ति करता है.
राहुल ने कहा कि राज्य 1950 के दशक से डेयरी के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और वह इसका श्रेय लेने के हकदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मानना है कि गुजरात मॉडल को समूचे देश में दोहराया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. विभिन्न राज्यों को अपनी जरूरतों के मुताबिक अपने खुद के मॉडल की जरूरत है.