कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर 'सूट-बूट' के बहाने हमला किया है. राहुल ने बिहार में एक रैली में कहा कि केंद्र में गरीबों की नहीं, बल्कि 'सूट-बूट' की सरकार है.
राहुल गांधी ने बेतिया में चुनावी रैली में कहा, 'मोदीजी पहले चाय बेचते थे. उनकी स्थिति सुधरी, तब वे कुर्ता-पायजामा पहनने लगे. PM बनने के बाद वे अब सूट-बूट पहनने लगे हैं. अब उनके पास गरीबों और मजदूरों से बात करने का वक्त नहीं है.'
राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमले तेज करते कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का खुला खेल होता रहा. उन्होंने कहा कि एमपी में एडमिशन और नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए. राजस्थान में वसुंधरा राजे के परिवार और ललित मोदी के बीच लेन-देन चलता रहा.
राहुल ने कहा, 'मोदीजी कहते थे कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा. पर अब उनके दावे और वादे झूठे साबित हो रहे हैं.'
Sushma Swaraj ji Lalit Modi ko bacha rahi hain, aur Modi ji kehte hai "na khaunga na khaane dunga": Rahul Gandhi pic.twitter.com/k1BIahJWn2
— ANI (@ANI_news) September 19, 2015
Agar aap rozgaar laana chahte ho toh jo rozgaar waalon se baat karo-Rahul Gandhi pic.twitter.com/tIF3VibbpF
— ANI (@ANI_news) September 19, 2015
If our Govt is formed here, we will create employment opportunities in Bihar: Rahul Gandhi pic.twitter.com/cr9c2R5Qyx
— ANI (@ANI_news) September 19, 2015
इस तरह, कांग्रेस पार्टी ने बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चंपारण की धरती से वाेटरों को लुभाने की कोशिश की.
लालू के बेटे रैली में शामिल
इस रैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव और जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी शामिल रहे. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के इस रैली से दूरी बनाने को लेकर महागठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Rahul Gandhi and other Mahagatbandhan leaders on stage in West Champaran,Bihar pic.twitter.com/8ustIh40e3
— ANI (@ANI_news) September 19, 2015