तमिलनाडु में 24 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपने पहले प्रचार कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 21 अप्रैल को रामनाथपुरम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
टीएनसीसी प्रमुख बीएस गननदेसिकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी रामनाथपुरम सीट के उम्मीदवार तिरूनावुकरासर के लिए प्रचार करेंगे. गननदेसिकन ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को झूठी अफवाहें नहीं फैलाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर वह नहीं रुके तो हम उनके खिलाफ मामला दायर कर सकते हैं.
मोदी ने कल वित्त मंत्री पी चिदंबरम के गृह जिले शिवगंगा में चुनावी सभा में आरोप लगाया था कि वित्त मंत्री के फोटो वाली घड़ियां मतदाताओं को बांटी जा रही हैं. उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग से जांच की मांग भी की थी. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और द्रमुक पर निशाना साधते हुए टीएनसीसी प्रमुख ने कहा कि दोनों दल अब बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि अगर बीजेपी को बहुमत मिलता है तो ये दोनों दल अपना बीजेपी विरोधी रुख बदल लेंगी.