scorecardresearch
 

अमेठी में पोलिंग बूथ में घुसे राहुल गांधी, उठे सवाल

लोकसभा चुनाव के आठवें दौर की वोटिंग के दौरान सियासी गहमागहमी तेज रही. वोटिंग के दौरान सबसे ज्‍यादा चर्चा में रही यूपी की हाई प्रोफाइल अमेठी लोकसभा सीट

Advertisement
X
अमेठी में एक पोलिंग बूथ में राहुल (फोटो- एएनआई)
अमेठी में एक पोलिंग बूथ में राहुल (फोटो- एएनआई)

लोकसभा चुनाव के आठवें दौर की वोटिंग के दौरान सियासी गहमागहमी तेज रही. वोटिंग के दौरान सबसे ज्‍यादा चर्चा में रही यूपी की हाई प्रोफाइल अमेठी लोकसभा सीट. 2004 से अमेठी सीट से बतौर सांसद जीत रहे कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पहली बार वोटिंग के दौरान इलाके में मौजूद रहे. हालांकि, पोलिंग बूथ में उनकी मौजूदगी (तस्‍वीर में) ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्‍या राहुल का इस तरह पोलिंग बूथ में घुसना जायज है? राहुल तो अमेठी के वोटर भी नहीं हैं.

Advertisement

इस बीच, विपक्षी दलों ने भी राहुल पर कई दूसरे आरोप लगाए हैं.


उधर, 'आप' नेता सोमनाथ भारती ने अपने यूट्यूब एकाउंट से एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि अमेठी में कई जगहों पर बूथ लूटने की घटना सामने आई है. हालांकि, चुनाव आयोग का कहना है कि अमेठी के हर बूथ पर पर्यवेक्षक नजर रखे हुए हैं, ऐसे में बूथ लूटे जाने का सवाल ही नहीं उठता.


वहीं, स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी वाड्रा की पीए प्रीति सहाय ने मतदान केंद्र पर उनकी मौजूदगी का विरोध किया. इसके बाद जिला प्रशासन ने प्रीति को अमेठी छोड़ने का आदेश दिया. इससे पहले, स्‍मृति ने आरोप लगाया कि एसपीजी सुरक्षा में घूम रहे राहुल गांधी इलाके में मतदाताओं को डरा रहे हैं.

इस सीट से कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के सामने बीजेपी की स्‍टार प्रचारक स्‍मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के कुमार विश्‍वास ताल ठोंक रहे हैं.

Advertisement
Advertisement