पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में सियासी हमलों का दौर चरम पर है. शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कोलकाता के हावड़ा में रैली को संबोधित करते हुए राज्य में सत्तरूढ़ ममता बनर्जी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी ने कहा कि ममता जी बंगाल में झूठे वादे कर रहे हैं वहीं उनके दोस्त मोदी जी दिल्ली से झूठे वादों की बरसात कर रहे हैं.
In West Bengal Mamata ji makes false promises and in Delhi her friend Modi ji makes false promises-Rahul Gandhi pic.twitter.com/zLCuwgoFJb
— ANI (@ANI_news) April 23, 2016
फ्लाइओवर हादसे को लेकर राहुल गांधी ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस शासन में तमाम गड़बड़ियों को जगह मिलने के कारण ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. राहुल ने कहा की एक टीएमसी नेता को फ्लाइओवर का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इन दिनों सिंडीकेट राज है.
Mamata ji had given contract of the collapsed flyover in Kolkata to a TMC leader, there is syndicate raj in West Bengal-Rahul Gandhi
— ANI (@ANI_news) April 23, 2016
राहुल गांधी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने 'शारदा चिटफंड घोटाले' के जरिए जनता का पैसा और उनकी बचत लूट ली है. सरकार का काम आपको स्वास्थ्य, शिक्षा और नौकरियां मुहैया कराना है, सरकार ने यह नहीं किया. लेकिन इस सरकार ने शारदा चिटफंड घोटाले के जरिए आपका सारा पैसा, आपकी सारी बचत लूट ली.'
राहुल ने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य में नौकरियों का सृजन करने में नाकाम रही है.
राहुल ने कहा, 'पहले लोग नौकरियां ढूंढ़ने के लिए बंगाल आते थे, लेकिन अब वे इसके लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, क्योंकि सभी को पता चल चुका है कि ममता सरकार राज्य में नौकरियां मुहैया नहीं करा सकती.'
उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो राज्य में लोगों को नौकरियां देना उसकी प्राथमिकता होगी.