कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के चुनाव अभियान की तुलना कई सारी विफल फिल्मों से करते हुए शनिवार को कहा कि मतदाता पहले के आम चुनावों की ही तरह इस लोकसभा चुनाव में भी गुमराह करने वाली और गंदी राजनीति करने वाली बीजेपी को खारिज कर देंगे.
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की गिरफ्तारी के बारे में राहुल ने कहा कि यह छह माह पुराना भाषण है जो एक छोटी सी जमात के बीच दिया गया था.
उनके इस दावे की पुष्टि सहारनपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धरमवीर ने भी की है. उन्होंने कहा है कि यह भाषण छह माह पुराना है, लेकिन मसूद ऐसा बार-बार कह रहे हैं. एकदम से वे शब्द ही तो नहीं लेकिन मिलते जुलते जुमले कहे गए हैं. पुलिस ने पुराना और नया भाषण हासिल कर लिया है.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस कभी भी हिंसा के बारे में नहीं सोचती और विपक्ष ही अपने विरोधियों पर तीखे हमला करता कराता रहा है.
उन्होंने कहा कि 2004 में बीजेपी ने पूरे देश को यह दिखाने की कोशिश की थी कि किस तरह देश चमक रहा है, लेकिन वह मतदाताओं को समझाने में विफल रही.
राहुल ने कहा, 'जनता ने चारों ओर देखा और अपने परिवार में मशविरा किया, पूछा कि कौन सा भारत चमक रहा है और पाया कि भारत चमक नहीं रहा है. चुनाव के दिन उन्होंने बटन दबाया और गुब्बारा फूट गया.'