scorecardresearch
 

राहुल गांधी की फिसली जुबान, नरेंद्र मोदी को कहा...‘विपक्षी नेता’

महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विपक्षी नेता कह डाला.

Advertisement
X
राहुल गांधी की फाइल फोटो
राहुल गांधी की फाइल फोटो

सलमान खान की फिल्म किक का गाना 'हैंगओवर' तो आपने जरूर सुना होगा. कुछ ऐसा ही हाल राहल गांधी का है जो आज भी हैंगओवर की स्थति में हैं. जी हां, सत्ता का हैंगओवर. अगर अब भी आपकी समझ में नहीं आ रहा है तो अगली लाइन पढ़कर आपको सारा माजरा जरूर समझ आ जाएगा. महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विपक्षी नेता कह डाला.

Advertisement

राहुल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक विपक्षी नेता कहते हैं कि पिछले 60 साल में कुछ नहीं हुआ. उनकी सोच है कि सिर्फ एक आदमी देश को आगे ले जा सकता है.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘यह सोच अंबेडकर पर, महात्मा गांधी पर, सरदार पटेल पर, नेहरू पर सवालिया निशान खड़ा करती है. यह न सिर्फ उनपर सवालिया निशान खड़ा करती है (कि उन्होंने देश के लिए क्या किया), बल्कि आप पर (आमजन पर) और आपके पुरखों पर भी सवालिया निशान खड़ा करती है.’

राहुल ने कहा, ‘यह आप हैं, आपका खून और पसीना है जिसने देश को इस जगह पर लाया जहां वह आज है.’

मोदी अपनी चुनावी रैलियों पर यह कहते हुए कांग्रेस पर हमला करते रहे हैं कि ‘जिन्होंने 60 साल तक देश पर राज किया वे हिसाब मांग रहे हैं कि मैंने 60 दिन में क्या किया. क्या उन्होंने हिसाब दिया कि उन्होंने 60 वर्षों में क्या किया.’

Advertisement
Advertisement