सियासत में गांधी बनाम गांधी की लड़ाई बढ़ती ही जा रही है. प्रियंका बनाम वरुण की लड़ाई में अब राहुल गांधी भी कूद पड़े हैं.
राहुल गांधी ने पुणे की एक जनसभा में कहा कि देश में दो विचारधाराएं हैं- एक गांधी विचारधारा और दूसरी गोडसे की विचारधारा. राहुल ने कहा कि गांधीजी की विचारधारा को हराया नहीं जा सकता, इसलिए गोडसे ने गांधीजी को मारा. राहुल गांधी ने कहा हमें उस विचारधारा को हराना है, जो हिंसा की विचारधारा की बात करती है.
राहुल गांधी ने परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधा, जिस पर सांप्रदायिक पार्टी होने के आरोप लगते रहे हैं. जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है, अमेठी से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कुमार विश्वास राहुल गांधी के सामने चुनाव मैदान में हैं. कुमार विश्वास ने मंगलवार को ही नामांकन दाखिल किया था.
क्या है पूरा मामला...
दरअसल, प्रियंका गांधी इन दिनों अपने चचेरे भाई वरुण गांधी पर लगातार सियासी हमले कर रही हैं, जो बीजेपी उम्मीदवार हैं. बीते दिन ही प्रियंका गांधी ने एक बार फिर अपने चचेरे भाई वरुण गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने वरुण गांधी पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया. प्रियंका ने कहा, 'यह घर की चाय पार्टी नहीं है. विचारधारा की लड़ाई है. वो हमारी विरोधी विचारधारा के साथ खड़े हैं, तो जाहिर है कि हम सवाल उठाएंगे ही.'
प्रियंका गांधी ने कहा, 'कोई कितना भी करीबी क्यों न हो. अगर वह विचारधारा के उस तरफ होंगे, तो हमारा विरोध रहेगा, यही मेरा यकीन है. मैं ये बार-बार कह रही हूं कि उन्होंने पिछले चुनाव में कुछ विचार रखे थे, जिनमें मैं बिल्कुल यकीन नहीं करती. ये परिवार के साथ धोखा है. मेरे पिता इस देश की एकता के लिए मर गए. मैं उसका अपमान नहीं कर सकती. बात भाई की नहीं विचार की है. मेरा अपना बेटा भी ऐसा करेगा तो मैं विरोध करूंगी.'