यूपी में चुनाव की बागडोर संभाले कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की शुक्रवार को शाहजहांपुर की रैली रद्द कर दी गई. दरअसल रैली के लिए कांग्रेस के स्थानीय उम्मीदवार चेतराम और कार्यकर्ता भीड़ नहीं जुटा पाए. नतीजन राहुल गांधी की सभा निरस्त कर दी गई. सभा निरस्त होने के कारण सुरक्षा के सारे इंतजाम धरे रह गए और कार्यकर्ताओं को मायूस होना पड़ा.
हालांकि धौरहरा से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद मंच से लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में बताते रहे. इस बीच समर्थकों को यह कहकर बहलाने की कोशिश की गई कि राहुल की जगह फिल्म अभिनेता राजबब्बर आ रहे हैं. इसके बाद लोगों ने शोर मचाते हुए हंगामा कर दिया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उस समय शर्मसार होना पड़ा जब दोपहर बाद पता चला कि राहुल गांधी की सभा निरस्त हो गई है. शाहजहांपुर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में राहुल गांधी की सभा का आयोजन किया गया था. कांग्रेस उपाध्यक्ष के दोपहर 11 बजे तक आने की घोषणा की गई थी. लेकिन दोपहर तक खाली कुर्सियां सभास्थल का मुंह चिढ़ाती रहीं जो कुछ कार्यकर्ता थे वह केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद और प्रत्याशी चेतराम के साथ मंच पर ही नजर आते रहे.
इसके बाद मंच से बताया गया कि राहुल गांधी एक बजे आएंगे. लेकिन एक बजे तक भी न भीड़ जुटी और न राहुल आए. सभा स्थल में जुटे समर्थकों को जब पता चला कि राहुल गांधी नहीं आ रहे हैं तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया.