नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भले ही गुजरात मॉडल को राज्य के लोगों ने बनाया हो लेकिन बीजेपी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी मोदी इसके लिए श्रेय बटोर रहे हैं.
राहुल ने मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में रविवार शाम एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'विकास का गुजरात मॉडल राज्य के लिए लोगों ने तैयार किया है. क्या मोदी के पहले लोग सो रहे थे और कुछ नहीं कर रहे थे.' उन्होंने कहा, 'क्या ऐसा है कि गुजरात 60 साल तक सो रहा था और मोदी आए तथा उन्होंने सारा परिदृश्य बदल दिया. कपड़ा एवं हीरा कारीगर मेहनत कर रहे थे. लेकिन नहीं, हर चीज मोदी ने की है. यह उनकी सोच है.'
राहुल की रैली निर्धारित समय से करीब चार घंटे देर से शुरू हुई क्योंकि राहुल रैली स्थल पर शाम पौने सात बजे पहुंचे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भी रैली में भाग लेना था लेकिन उनकी अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े किए. उनकी जगह एनसीपी के मंत्री जयंत पाटिल स्टेज पर मौजूद थे. पाटिल ने कहा कि पवार हेलीकॉप्टर में गड़बड़ी के कारण रैली स्थल पर नहीं पहुंच सके.
पार्टी सू़त्रों ने बताया कि मूल कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भाग लेना था लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अपना महाराष्ट्र दौरा रद्द कर दिया.