scorecardresearch
 

मनोवैज्ञानिक दिक्कतों के चलते राहुल गांधी नहीं बन पाएंगे PM, राजीव के दोस्त का दावा: विकिलीक्स

राहुल गांधी भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक स्तर पर 'पर्सनैलिटी' की दिक्कतों से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वह कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. खोजी वेबसाइट विकिलीक्स की मानें तो यह कहना है, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और खुद को राजीव गांधी का करीबी बताने वाले सईद नकवी का. विकिलीक्स ने ट्वीट करके ऐसा दावा किया है.

Advertisement
X
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

राहुल गांधी भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक स्तर पर 'पर्सनैलिटी' की दिक्कतों से जूझ रहे हैं और इस वजह से कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. खोजी वेबसाइट विकिलीक्स की मानें तो यह कहना है, खुद को राजीव गांधी का करीबी बताने वाले वरिष्ठ पत्रकार और लेखक सईद नकवी का. विकिलीक्स ने ट्वीट करके ऐसा दावा किया है.

Advertisement

विकिलीक्स ने ट्विटर पर सईद नकवी की एक अमेरिकी राजनीतिक शख्स से बातचीत वाले केबल का एक हिस्सा साझा किया. इसके मुताबिक, सईद नकवी ने राहुल गांधी पर कई विवादास्पद कमेंट किए. केबल्स के मुताबिक, 'नकवी ने खुद को राहुल के पिता राजीव गांधी का निजी मित्र और गांधी परिवार का शुभचिंतक बताया.'

 

केबल्स में लिखा है, 'सोनिया ने जब राहुल गांधी को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर आगे बढ़ाना शुरू किया तो शुरुआत में नकवी इससे खुश थे, लेकिन बाद में उनका राहुल में भरोसा नहीं रहा. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों और सोनिया के कुछ बेहद करीबी लोगों में भी यह चर्चा है कि राहुल कई वजहों से कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.'

विकिलीक्स के मुताबिक, 'नकवी ने कहा कि तेजी से यह मान्यता बन रही है कि राहुल भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक स्तर पर कई पर्सनैलिटी प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं. ये दिक्कतें उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर कभी काम नहीं करने देंगी.'

Advertisement

विकिलीक्स के इस दावे से भारत में एक और सियासी बवाल मच सकता है. इससे पहले विकिलीक्स ने मोदी के तारीफ वाले मसले पर सफाई देते हुए कहा था कि उसकी ओर से या उसके केबल में अमेरिकी राजनयिक की ओर से मोदी की कभी तारीफ नहीं की गई और बीजेपी ने फंड जुटाने के लिए ऐसा प्रचार किया है.

Advertisement
Advertisement