राहुल गांधी भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक स्तर पर 'पर्सनैलिटी' की दिक्कतों से जूझ रहे हैं और इस वजह से कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. खोजी वेबसाइट विकिलीक्स की मानें तो यह कहना है, खुद को राजीव गांधी का करीबी बताने वाले वरिष्ठ पत्रकार और लेखक सईद नकवी का. विकिलीक्स ने ट्वीट करके ऐसा दावा किया है.
विकिलीक्स ने ट्विटर पर सईद नकवी की एक अमेरिकी राजनीतिक शख्स से बातचीत वाले केबल का एक हिस्सा साझा किया. इसके मुताबिक, सईद नकवी ने राहुल गांधी पर कई विवादास्पद कमेंट किए. केबल्स के मुताबिक, 'नकवी ने खुद को राहुल के पिता राजीव गांधी का निजी मित्र और गांधी परिवार का शुभचिंतक बताया.'
#India election 2014: Will #Indian media go for Gandhi as well as #Modi? pic.twitter.com/wRDusHwGYz
— WikiLeaks (@wikileaks) March 17, 2014
केबल्स में लिखा है, 'सोनिया ने जब राहुल गांधी को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर आगे बढ़ाना शुरू किया तो शुरुआत में नकवी इससे खुश थे, लेकिन बाद में उनका राहुल में भरोसा नहीं रहा. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों और सोनिया के कुछ बेहद करीबी लोगों में भी यह चर्चा है कि राहुल कई वजहों से कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.'
विकिलीक्स के मुताबिक, 'नकवी ने कहा कि तेजी से यह मान्यता बन रही है कि राहुल भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक स्तर पर कई पर्सनैलिटी प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं. ये दिक्कतें उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर कभी काम नहीं करने देंगी.'
विकिलीक्स के इस दावे से भारत में एक और सियासी बवाल मच सकता है. इससे पहले विकिलीक्स ने मोदी के तारीफ वाले मसले पर सफाई देते हुए कहा था कि उसकी ओर से या उसके केबल में अमेरिकी राजनयिक की ओर से मोदी की कभी तारीफ नहीं की गई और बीजेपी ने फंड जुटाने के लिए ऐसा प्रचार किया है.