कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को झारखंड के लातेहार में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले छह महीने में उनकी सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया है.
राहुल गांधी ने जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीबों की नहीं, बड़े कारोबारियों की है. उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में कारोबारियों को करोड़ों रुपये के लोन एसबीआई बस दो मिनट में दे देती है. मोदी, 'कश्मीरी सिर्फ कश्मीरी होता है'
राहुल ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में आपने नरेंद्र मोदी को वोट दिया. उन्होंने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे. मैं आपसे पूछता हूं कि क्या आपके अच्छे दिन आए? क्या झारखंड बदला?' राहुल यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि झाड़ू लगाना मार्केटिंग है और कुछ नहीं. लोग बस कैमरे के सामने झाड़ू लगाते हैं और चले जाते हैं. राहुल ने कहा कि हम सफाई अभियान का समर्थन करते हैं, लेकिन दिखावे के खिलाफ हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी अमीर-गरीब में भेद करती है. यह पार्टी लोगों को तोड़ने का काम करती है, जबकि हम जोड़ने का. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री कहते हैं कि केला गरीबों का फल है. मैं कहता हूं केला सबका फल है, उसे कोई भी खा सकता है, फिर चाहे वो गरीब हो या अमीर.'
राहुल गांधी ने शनिवार को झारखंड में चुनावी दौरे की शुरुआत की है. उनके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनाव प्रचार करेंगी. वह रविवार को डाल्टनगंज में सुबह 11.30 बजे और गुमला में दोपहर 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी.