scorecardresearch
 

बिहार में राहुल ने लालू से बनाई दूरी

बिहार के अपने पहले चुनावी दौरे में राहुल गांधी, लालू यादव से दूर-दूर ही नजर आए. औरंगाबाद के चुनावी रैली में मंच सिर्फ राहुल गांधी के लिए सजाया गया था जिसमें लालू यादव के लिए कोई जगह नहीं थी.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

बिहार के अपने पहले चुनावी दौरे में राहुल गांधी, लालू यादव से दूर-दूर ही नजर आए. औरंगाबाद के चुनावी रैली में मंच सिर्फ राहुल गांधी के लिए सजाया गया था जिसमें लालू यादव के लिए कोई जगह नहीं थी.

Advertisement

राज्‍य में दोनो दलों के गठबंधन के बावजूद राहुल ने ना तो लालू के साथ मंच साझा किया ना ही लालू की तस्वीर ही नजर आई. मंच से आरजेडी के बैनर, झंडे तक नदारद थे. साफ है भले ही आरजेडी से कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया हो पर राहुल गांधी ने बिहार में लालू यादव से अपनी दूरी जरूर बनाए रखी.

बिहार में जमीन पर कांग्रेस और आरजेडी चट्टानी एकता की बात करती हैं पर राहुल ने लालू की परछाई से भी अपनी दूरी बनाए रखी. यही वजह है कि औरंगाबाद की पहली रैली में राहुल के मंच पर सिवाय राहुल के आरजेडी का कोई चेहरा नजर नहीं आया. राहुल ने अपनी इस चुनावी सभा में एकबार भी लालू के साथ गठबंधन का नाम तक नहीं लिया. ये बात लालू के समर्थकों को अखर रही थी पर कांग्रेस के उम्मीदवार निखिल कुमार ने बड़ी सफाई से कहा कि पार्टी दोनों बड़े नेताओं का इस्तेमाल एक साथ नहीं करना चाहती थी.

Advertisement

औरंगाबाद औऱ सासाराम की वो सीटें हैं जहां लालू यादव का वोटबैंक कांग्रेस के लिए फायदेमंद है और बिना लालू के माई समीकरण की ये सीटें जीतना भी नामुमकिन है. पर कांग्रेस ने गठबंधन के बावजूद राहुल से लालू की दूरी बना रखी है. बिहार कांग्रेस ने भी ये कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसी और नेता के साथ मंच शेयर नहीं करेंगे, साफ है दोनों में गठबंधन तो है लेकिन राहुल लालू से दूर-दूर ही रहना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement