भारतीय जनता पार्टी को ‘वन मैन पार्टी’ करार देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी एक आदमी की पार्टी बन गई है, जो कुछ उद्योगपतियों के पैसे की गैस से भरे गुजरात मॉडल के गुब्बारे की तर्ज पर देश को चलाना चाहते हैं. लेकिन इस गुब्बारे का भी वही हश्र होगा, जो पिछले दो लोकसभा चुनावों में ‘इंडिया शाइनिंग’ के गुब्बारे का हुआ था.
बीजेपी पर सीधा प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस पार्टी के घोषणा पत्र में जो घोषणाएं की गई हैं, उनमें से ज्यादातर तो कांग्रेस पार्टी पहले ही कर चुकी है या उसकी पाइपलाइन में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, लेकिन उनके अपने राज्य गुजरात की पुलिस और अधिकारी महिलाओं के फोन टेप करने और उनकी जासूसी करने में लगे रहते हैं. जिस पार्टी का नेता महिलाओं की इज्जत नहीं करता, वह देश की महिलाओं को किस तरह सुरक्षा देगा?
अकबरपुर लोकसभा सीट पर नौबस्ता के रेसकोर्स मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में चुनावी सभा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह 'धूम वन', 'धूम टू' और 'धूम थ्री' फिल्में आईं और तीनों सुपरहिट रहीं. लेकिन 2004 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने ‘इंडिया शाइनिंग’ का गुब्बारा फुलाया. जब नतीजे आए तो वह बुरी तरह से फट चुका था. फिर 2009 लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया शाइनिंग’ का दूसरा गुब्बारा फुलाया, लेकिन वह भी फट गया. उन्होंने कहा कि अब एक तीसरा व्यक्ति आया, जिसने कुछ उद्योगपतियों के पैसे से गुजरात मॉडल का गुब्बारा फुलाया है और पूरे देश को अपनी ही तरह चलाना चाहता है. इस गुब्बारे का हश्र वही होगा, जो 2009 और 2014 के ‘इंडिया शाइनिंग’ के गुब्बारे का हुआ था. यह भी आसमान में जाकर फट जाएगा.
मोदी के सुशासन के दावे पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि वहां अडाणी की सरकार चल रही है. वह गुजरात के बड़े उद्योगपति हैं. उन्हें सबकुछ कैसे दे दिया गया? उन्होंने कहा, ‘वे विकास की बात करते हैं. कहते हैं विकास करेंगे. गुजरात में एक व्यक्ति को सैकड़ों एकड़ जमीन मुफ्त दे दी गई और कहा गया कि जो चाहें उस जमीन का इस्तेमाल करें. लेकिन दूसरी तरफ किसान और मजदूर रो रहे हैं.’ राहुल ने हालांकि उस व्यक्ति का नाम नहीं लिया, जिसे जमीन दिए जाने की वह बात कर रहे थे.
पिछले कुछ दिनों में राहुल ने दूसरी बार मोदी पर अडाणी समूह से संबंधों को लेकर बड़ा हमला किया हैघ्. इससे पहले गुरुवार को उदयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था, ‘बीजेपी ने एक शख्स को भारत का प्रधानमंत्री बनाने की होड़ में आडवाणी को बाहर कर दिया है और अडाणी को ले लिया है.’
गुजरात में कथित तौर पर एक महिला की जासूसी के मुद्दे पर मोदी को आड़े हाथ लेते हुए राहुल ने कहा, ‘एक महिला की जासूसी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस बल लगा हुआ था. पूरी गुजरात पुलिस उसकी जासूसी कर रही थी. मुख्यमंत्री जानना चाहते थे कि उस लड़की के आसपास क्या हो रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर ये उदाहरण बीजेपी का सच्चा चेहरा उजागर करते हैं, तो देशभर में महिला सशक्तिकरण के बीजेपी के दावे का क्या?’
राहुल के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी के मंत्री राज्य विधानसभा में किस तरह के वीडियो देखते हैं, सभी ने अखबारों में पढ़ा ही है. राहुल अप्रत्यक्ष तौर पर उस मामले की ओर इशारा कर रहे थे, जिसमें कर्नाटक में बीजेपी शासनकाल के दौरान मंत्री विधानसभा में कथित तौर पर अश्लील क्लिप देखते हुए पकड़े गए थे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ की यात्रा के दौरान उन्हें बताया गया था कि 20 हजार महिलाएं लापता हैं. राहुल ने कहा, ‘उन्हें पता नहीं कि वे कहां गईं, वे लापता हैं.’ छत्तीसगढ़ में रमन सिंह नीत बीजेपी सरकार है.
राहुल के साथ जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज मंच साझा कर रहे थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘चुनावों में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस है और दूसरी तरफ बीजेपी है.’ उन्होंने कहा कि देश को केवल एकता के माध्यम से ही शांति, प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाया जा सकता है, लेकिन बीजेपी विभाजनकारी राजनीति में लगी हुई है.