चुनावी मौसम में राजनीतिक शुचिता के उल्लंघन का सिलसिला जारी है. ताजा उदाहरण बीजेपी समर्थक योग गुरु बाबा रामदेव का है. मंगलवार को उन्होंने विवादित बयान देते हुए संभावित मुसीबत को दावत दे दी. कांग्रेस उपाध्यक्ष पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कह डाला कि राहुल गांधी को उनमें और नरेंद्र मोदी में अपनी मौत नजर आती है.
रामदेव अपने योग दीक्षा कार्यक्रम के लिए राजस्थान के अलवर जिले स्थित मुंडावर में पहुंचे थे. यहां मीडिया ने उनसे राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें उन्होंने मोदी के गुजरात मॉडल को 'टॉफी मॉडल' बताया था. यह सवाल पूछे जाने पर रामदेव ने कहा, 'देश में उन्होंने (कांग्रेस) ने लूट का मॉडल चला रखा था. समृद्धि होगी तो किसान, दलित, आदिवासी, हिंदू-मुसलमान सभी आगे बढ़ेंगे. राहुल गांधी में दिमाग तो है नहीं. कोई कुछ भी बहका देता है तो वह वैसे ही बोल देता है.'
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए रामदेव ने कहा, 'मोदी ने गुजरात में जो किया, वैसा किसी भी मुख्यमंत्री ने अपने प्रदेश में नहीं किया. अब राहुल गांधी को बाबा रामदेव और नरेंद्र मोदी के रूप में अपनी मौत दिखती है और सपने भी उन्हीं के आते हैं, तो क्या करें.'