एक ओर जहां बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विकास के दावों को खोखला और छलावा बता रहे हैं, वहीं राहुल गांधी भी मोदी के गुजरात मॉडल की खिल्ली उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राहुल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के जिस गुजरात मॉडल की इतनी बात की जा रही है वह मॉडल एक ऐसे उद्योगपति को बेहद मामूली कीमत पर जमीन दे देना है, जिसने उसे बेचकर भारी मुनाफा कमाया.
शनिवार को असम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी साहब अपने गुजरात मॉडल की बात करते हैं. उन्होंने किया क्या है? उन्होंने उद्योगपति अदानी को एक रुपये प्रति मीटर की कीमत पर 35,000 एकड़ कृषि भूमि देने के लिए गरीब किसानों को उनकी जमीन से वंचित कर दिया.' राहुल ने आगे कहा कि इसके बाद अदानी ने उस जमीन को 800 रुपये प्रति मीटर की दर से बेचा और इससे उनकी कंपनी 3000 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,000 करोड़ रुपये की को गई और इसी को मोदी गुजरात मॉडल कहते हैं.
राहुल ने कहा कि यहां एक रुपये में एक टॉफी बेची जाती है. लेकिन यदि आप अदानी है तो एक टॉफी देने पर गुजरात सरकार आपको एक मीटर जमीन दे देगी. राहुल ने कहा, 'गुजरात के लोगों ने मोदी सरकार के आने से काफी पहले कपड़ा मिलों और अन्य उद्योगों को स्थापित करने के लिए वर्षों तक मेहनत की. जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि यह सब उनके प्रयासों के कारण हुआ.'
एक व्यक्ति बदलाव नहीं ला सकता
बदलाव को सामूहिक प्रयास बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी भाषण देते हैं कि वह भारत में बदलाव ला देंगे. लेकिन एक व्यक्ति बदलाव नहीं ला सकता. यह करोड़ों लोगों के सामूहिक प्रयास से ही संभव है.' राहुल गांधी ने मोदी के 'चौकीदार' वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा, 'कांग्रेस देश के विकास की चाबियां आपको (लोगों को) देकर आपको चौकीदार बनाना चाहती है.'