scorecardresearch
 

राहुल गांधी 4 पूर्वोत्तर राज्यों में करेंगे चुनाव प्रचार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार से पूर्वोत्तर के चार राज्यों में अपनी पार्टी का प्रचार शुरू करेंगे. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस नेता के दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार से पूर्वोत्तर के चार राज्यों में अपनी पार्टी का प्रचार शुरू करेंगे. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस नेता के दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. इसी क्रम में विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की एक टीम मेघालय पहुंच गई है.

Advertisement

मेघालय के सामाज कल्याण मंत्री देबोराह चंद्र मारक ने कहा, ‘राहुल गांधी अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में चार रैलियों को संबोधित करेंगे.’ मंगलवार को राहुल अरुणाचल प्रदेश के तराई क्षेत्र वाले जिले सुबंसिरी के हपोली में एक रैली को संबोधित करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने इसी प्रदेश के पूर्वी सिआंग जिले के पासीघाट में एक जनसभा को संबोधित किया था.

कांग्रेस ने निवर्तमान लोकसभा सदस्य निनोंग एरिंग और तकाम संजॉय को क्रमशः पूर्वी अरुणाचल तथा पश्चिमी अरुणाचल से उम्मीदवार बनाया है.

अरुणाचल प्रदेश में अपनी रैली के बाद राहुल मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स जिले के रेसूबेलपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार डैरिल विलियम मोमिन का मुकाबला पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पूर्णो अगितोक संगमा से है.

Advertisement

मोमिन मेघालय के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत कैप्टन विलियम्सन ए. संगमा के पौत्र हैं. ऑस्ट्रेलिया के बॉण्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद मोमिन में 2012 में राजनीति में कदम रखा.

कांग्रेस उपाध्यक्ष मंगलवार की शाम शिलांग से पार्टी उम्मीदवार विंसेंट एच. पाला के समर्थन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. विंसेंट यहां से दोबारा चुनाव लड़ना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित कई कांग्रेस विधायकों ने हालांकि पाला की उम्मीदवारी का विरोध किया है. उनका कहना है कि मौजूदा सांसद को फिर एक मौका देना उचित नहीं है.

राहुल 19 मार्च को मणिपुर के थौबल जिले के वांगजिंग का दौरा करेंगे और यहां के कोडोमपोकपी मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. यह इलाका बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है.

पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाहरी और भीतरी, यानी मणिपुर की दोनों सीटें जीती थीं. दोनों मौजूदा सांसद थांगसो बैटे और थोकचोम मेन्या सिंह को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है.

राहुल 19 मार्च को ही मिजोरम जाएंगे, जहां वह पार्टी उम्मीदवार सी.एल. रुआला के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

उल्लेखनीय है कि अरुणालच प्रदेश, मिजोरम और मेघालय में 9 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि मणिपुर में दो चरणों में 9 व 17 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement