scorecardresearch
 

राहुल गांधी महाराष्ट्र में बुधवार को करेंगे रैलियां

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपनी पार्टी का प्रचार करेंगे. मतदान 15 अक्टूबर को होगा. राहुल सबसे पहले रायगढ़ जिले के ऐतिहासिक कस्बे महाद में रैली करेंगे. इसके बाद उनकी रैलियां लातूर और मराठवाड़ा में होंगी.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपनी पार्टी का प्रचार करेंगे. मतदान 15 अक्टूबर को होगा. राहुल सबसे पहले रायगढ़ जिले के ऐतिहासिक कस्बे महाद में रैली करेंगे. इसके बाद उनकी रैलियां लातूर और मराठवाड़ा में होंगी.

Advertisement

राहुल का यह चुनावी दौरा इस मायने में महत्वपूर्ण है कि वह कांग्रेस के पहले ऐसे केंद्रीय नेता हैं जो पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं. पार्टी यहां लगातार चौथी बार सत्ता में वापसी के लिए बिना गठबंधन मैदान में उतरी है.

रायगढ़ जिले में तटीय कोंकण क्षेत्र स्थित महाद का राज्य के लोगों की नजर में ऐतिहासिक महत्व वाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. रायगढ़ छत्रपति शिवाजी के मराठा साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था. महाद में चौदार झील है, जहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने 20 मार्च, 1927 को सत्याग्रह किया था. इसके बाद ही दलितों और अछूत माने जाने वाले लोगों को इस झील के पानी का उपयोग करने की इजाजत मिली थी.

इसके बाद राहुल की रैली लातूर जिले के औसा में होगी. मराठवाड़ा क्षेत्र का यह कस्बा कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटील का गृहनगर है.

Advertisement

कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, पार्टी उपाध्यक्ष की रैलियों में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, पार्टी के प्रदेश प्रमुख माणिकराव ठाकरे तथा अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement