शनिवार को राहुल गांधी अमेठी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल के स्वागत के लिए 500 किलो गुलाब के फूलों की बारिश का इंतजाम हैं. राहुल के साथ सोनिया और प्रियंका भी मौजूद रहेंगी.
पर्चा दाखिल करने के राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान अमेठी की फिजा गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश से महक उठेगी. कहा जा रहा है कि राहुल पर गुलाब के 500 किलो खुशबूदार फूलों की बरसात की जाएगी.
2 अप्रैल को जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी रायबरेली से अपना नामांकन भरा था और सोनिया का रायबरेली में भव्य स्वागत किया गया था. कुछ यूं ही इसी अंदाज में अमेठी में भी राहुल के शाही स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है.
राहुल गांधी की शख्सियत की तरह ही उनके नामांकन के लिए कार्यक्रम भी भारी भरकम है. सबसे पहले सुल्तानपुर के अमहट में राहुल साढ़े 10 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. उसके बाद सुल्तानपुर से शुरू होगा राहुल गांधी का रोड शो. अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज पहुंचने से पहले राहुल 5 जगहों पर रुककर लोगों से मुलाकात करेंगे. इन्हीं में से एक ठिकाना होगा मुंशीगंज. सुल्तानपुर से 40 किलोमीटर गौरीगंज तक राहुल का रोड शो जारी रहेगा. राहुल के साथ प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी.
इस बार भी अमेठी के जिला प्रशासन की ओर से राहुल गांधी के नॉमिनेशन के लिए पूरी तैयारी की गई है. व्यवस्था का जायजा खुद अमेठी के जिलाधिकारी जगत राज त्रिपाठी ले रहे हैं.
दूसरी तरफ, आज ही अमेठी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास की जुलूस यात्रा है लेकिन राहुल के नामांकन की वजह से इसमे भी फेरबदल किया गया है.