scorecardresearch
 

राहुल भैया PM बनेंगे और नरेंद्र मोदी को होगी उम्रकैद: बेनी प्रसाद वर्मा

अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने गुरुवार को फिर नरेंद्र मोदी, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरएसएस को गुंडों की पार्टी बताते हुए उसकी तुलना मुसोलिनी के गुंडों से कर दी. अपने संसदीय क्षेत्र गोंडा में उन्होंने कहा कि दोनों संगठनों के 'गुंडों' की ड्रेस भी एक जैसी है.

Advertisement
X
Beni Prasad Verma
Beni Prasad Verma

अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने गुरुवार को फिर नरेंद्र मोदी, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरएसएस को गुंडों की पार्टी बताते हुए उसकी तुलना मुसोलिनी के गुंडों से कर दी. अपने संसदीय क्षेत्र गोंडा में उन्होंने कहा कि दोनों संगठनों के 'गुंडों' की ड्रेस भी एक जैसी है.

Advertisement

बेनी गोंडा के उतरौला स्थित एक मुस्लिम बहुल गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते रहेंगे, भले ही इसके लिए उन्हें फांसी चढ़ा दिया जाए. उन्होंने न सिर्फ राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का भरोसा जताया, साथ ही मोदी को उम्रकैद की सजा मिलने की भविष्यवाणी भी कर दी.

उनके शब्द थे, 'मुसोलिनी जो हिटलर का गुरु था सबसे जालिम था. उसके गुंडों की ड्रैस थी खाकी नेकर, सफ़ेद कमीज, काली टोपी. वही मुसोलिनी के गुंडों कि ड्रेस आरएसएस ने अपनाई. यह गुंडों की पार्टीं है.'

बेनी ने बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारण के बारे में भी अशोभनीय टिप्पमी की. उन्होंने आगे कहा, 'हम कुछ बोलते हैं तो हमको नोटिस मिल जाता है. लेकिन नोटिस कि हम परवाह नहीं करते. हमको नोटिस दो चाहे, बर्खास्त करो, जेल भेजो या फांसी चढ़ा दो, नरेंद्र मोदी की हरकतों के जवाब हम देते रहेंगे.'

Advertisement

बेनी ने मोदी की निजी जिंदगी पर भी तीखे शब्द-बाण चलाए. उन्होंने कहा, 'तुम (मोदी के लिए) बहुत पढ़े-लिखे नहीं हो. 18 साल की उम्र में घर छोड़ कर भाग गए. तुमको पढ़ने-लिखनें का मौका नहीं मिला. तुम अपनी बीवी नहीं संभाल पाए. मोदी तुम हारोगे. राहुल भैया प्रधानमंत्री बनेंगे. गोधरा का मुकदमा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट मे चलेगा और तुम को आजीवन कारावास दिलवाएंगे.'

गौरतलब है कि मोदी पर विवादास्पद बयान देने के चलते बेनी पहले ही एफआईआर का सामना कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement