पहले असम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी एक महिला समर्थक ने किस किया और अब बंगाल में भी वही कहानी दोहराई गई. लेकिन इस बार की कहानी असम से थोड़ी जुदा है. लगता है इस चुनावी मौसम में राहुल गांधी के समर्थक उनकी तरफ खिंचे चले आ रहे हैं.
शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रैली के बाद कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को लोगों ने घेर लिया. शनिवार दोपहर बेहरामपुर पहुंचे राहुल गांधी रैली के बाद वहां की मिठाई का स्वाद लेने के लिए निकल गए. उनके साथ पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधिर चौधरी भी थे. सैंकड़ों समर्थकों के अभिवादन के बीच राहुल गांधी मिठाई की दुकान में पहुंचे.
कांग्रेस युवराज पर वैसे तो कई लड़कियां फिदा रहती हैं, लेकिन इस बार उनके एक पुरुष समर्थक ने आपा खो दिया और वो अपनी उत्तेजना छुपा नहीं पाया. राहुल गांधी को सामने देखकर यह कांग्रेस समर्थक पहले तो उनसे गले मिला और फिर उसने तेजी से उनका गाल चूम लिया.
राहुल गांधी अपने पुरुष समर्थक की इस हरकत पर कोई प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं थे, वे शर्मिंदा हुए, तेजी से मिठाई खायी और एसपीजी के साथ लौट गए.