बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी के इतिहास ज्ञान पर अक्सर उंगली उठाने वाली कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेल्लारी में चनुावी सभा में वैसी ही गलती कर दी. बेल्लारी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी से उस समय चूक हो गई, जब उन्होंने कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी यहां से चुनाव लड़ी थीं.
राहुल ने कहा, ‘बेल्लारी और मेरे परिवार का पुराना रिश्ता है. इंदिरा गांधी यहां से चुनाव लड़ी थीं और सोनिया गांधी ने भी यहां से चुनाव लड़ा. बेल्लारी से हमारा बहुत पुराना रिश्ता रहा है और आपने हमें सहयोग दिया है.’ सोनिया ने लोकसभा का पहला चुनाव 1999 में बेल्लारी से लड़ा था और बीजेपी की सुषमा स्वराज को हराया था.
इंदिरा गांधी ने बेल्लारी से कोई चुनाव नहीं लड़ा था. वह 1978 में जनता पार्टी की सरकार के दौरान चिकमंगलूर से उपचुनाव लड़ी और जीती थीं. इस जीत के बाद फिर से उनका सितारा एक बार फिर राजनीति में बुलंदी की ओर बढ़ा था. तत्कालीन कांग्रेसी सांसद डी.बी. चंद्रगौडा ने इंदिरा गांधी के लिए सीट छोड़ी थी. इंदिरा ने उपचुनाव में जनता पार्टी के वीरेंद्र पाटिल को शिकस्त दी थी.