scorecardresearch
 

मोदी खाते हैं खिचड़ी, राहुल चॉकलेट, केजरी चने और डायट कोक

यह जानना दिलचस्पी का विषय हो सकता है कि चुनाव प्रचार में बुरी तरह से व्यस्त हमारे बड़े नेता क्या खाते-पीते हैं और क्या है उनकी पसंद.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

यह जानना दिलचस्पी का विषय हो सकता है कि चुनाव प्रचार में बुरी तरह से व्यस्त हमारे बड़े नेता क्या खाते-पीते हैं और क्या है उनकी पसंद.

Advertisement

सबसे पहले तो हम बात करते हैं बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेन्द्र मोदी की जो हर दिन औसतन तीन बड़ी सभाएं कर रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक उन्हें खाने में गुजराती भोजन पसंद है और वह शाम को ही ऐसा भोजन करते हैं. वह बहुत कम खाते हैं और शाम को अमूमन खिचड़ी पसंद करते हैं. यह खिचड़ी उनका ही रसोइया बनाता है. इसके अलावा वह यात्रा के दौरान लेमोनेड पीते रहते हैं. इन दिनों वह नवरात्रि का उपवास रख रहे हैं और गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर पीना पसंद करते हैं.

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी व्यस्तता के कारण कभी-कभी सुबह का नाश्ता नहीं कर पाते हैं. इसके बदले वह तैयार नूडल्स खाकर काम चला लेते हैं. खुद को तरोताजा रखने के लिए वह डायट कोला या लेमन जूस पीते रहते हैं. लेकिन उनकी पसंदीदा चीज है चॉकलेट और इससे उन्हें भरपूर ऊर्जा मिलती रहती है. वह समुद्र तटीय भोजन पसंद करते हैं चाहे वह शाकाहारी हो या मांसाहारी.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं. इसलिए उन्हें खाली पेट रहना मना है. वह अपने साथ हमेशा ही डायजेस्टिव बिस्कुट रखते हैं. जब वह दिल्ली में होते हैं तो उनकी पत्नी उन्हें उनका लंच तैयार करके देती हैं. केजरीवाल का कोई तयशुदा मेन्यू नहीं है. लेकिन इतना तय है कि वह मसालेदार भोजन नहीं करते क्योंकि उन्हें मिर्च रास नहीं आती. प्रचार के दौरान उनकी टीम उनके खाने-पीने का ख्याल रखती है. उन्हें जूस या फल दिए जाते हैं. वैसे केजरीवाल को मूंग की दाल पसंद है. लेकिन वह भुने हुए चने बहुत पसंद करते हैं. वैसे तो वह कोल्ड ड्रिंक नहीं पीते लेकिन उन्हें डायट कोला बहुत पसंद है.

63 वर्षीय मोदी का वज़न 90 किलो है लेकिन वह खुद को फिट रखते हैं. वह सुबह साढे चार बजे उठते हैं और योग करते हैं. वह मॉर्निग वॉक भी करते हैं. सुबह साढे सात बजे तक वह तैयार हो जाते हैं. रात को एक बजे तक जगकर काम करते हैं. वह रात को अपने घर में ही सोना पसंद करते हैं.

राहुल गांधी को शाम पसंद है. वह दौड़ना पसंद करते हैं. वह जापानी मार्शल आर्ट्स भी करते हैं. इसके अलावा उन्हें स्विमिंग और साइक्लिंग पसंद है.

Advertisement

योग तो केजरीवाल को भी पसंद है. वह अमूमन 6 से 7 बजे तक उठ जाते हैं और देर रात तक काम करते हैं.

Advertisement
Advertisement