RSS ने अपने खिलाफ इस्तेमाल की गई राहुल गांधी की भाषा की निंदा की है. RSS ने कहा कि यह कांग्रेस की अलोकतांत्रिक और असहिष्णु सोच को दर्शाता है.
RSS के मनमोहन वैद्य ने एक वक्तव्य में कहा, ‘राहुल गांधी ने जिस तरह की भाषा आरएसएस को कुचलने के लिए इस्तेमाल किया, वह कांग्रेस की अलोकतांत्रिक और असहिष्णु सोच को दर्शाता है. सभी लोकतांत्रिक और सही विचारों वाली शक्तियों को इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहिए.'
'कांग्रेस में असहिष्णुता पंडित नेहरू के समय से'
वैद्य ने कहा, ‘RSS कांग्रेस पार्टी के इस तरह के अलोकतांत्रिक रवैये, असंयमित भाषा और असहिष्णु सोच का सम्मान करती है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेहरू परिवार में यह घृणा और असहिष्णुता पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से है और आरएसएस के बढ़ते कदमों को रोकने या उसकी लोकप्रियता में सेंध लगाने में सक्षम नहीं हो सकी है.
'कई गुना बढ़ा है RSS का समर्थन'
वैद्य ने कहा, ‘अपनी पूरी राजनैतिक शक्ति के साथ कांग्रेस आरएसएस की रफ्तार नहीं रोक सकी या उसकी लोकप्रियता में सेंध नहीं लगा सकी. अब तो आरएसएस का समर्थन कई गुना बढ़ गया है.’
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि कांग्रेस न सिर्फ आरएसएस को हराएगी, बल्कि उसे कुचल देगी. उन्होंने बिहार की चुनावी जीत को नरेंद्र मोदी, BJP और RSS के विभाजनकारी एजेंडा की हार करार दिया.