scorecardresearch
 

बनारस में बीजेपी कार्यालय पर छापा

वाराणसी में वोटिंग से एक दिन पहले यूपी पुलिस और चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों की टीम ने सिगरा स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय चुनाव कार्यालय में छापा मारा है. बीजेपी ने आयोग की इस कार्रवाई का जबरदस्त विरोध किया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

वाराणसी में वोटिंग से एक दिन पहले यूपी पुलिस और चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों की टीम ने सिगरा स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय चुनाव कार्यालय में छापा मारा है. बीजेपी ने आयोग की इस कार्रवाई का जबरदस्त विरोध किया है.

Advertisement

शनिवार को प्रचार खत्म होने के बावजूद यूपी पुलिस और चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. आधिकारियों ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में चुनाव सामग्री बीजेपी कार्यालय से यहां भेजी जा रही है इसलिए छापेमारी की.

हालांकि बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि चुनाव सामग्री का उपयोग नहीं किया गया है. साथ ही पार्टी किसी भी तरह के प्रचार अभियान में सक्रिय नहीं है. जब्त किए गए सामानों में टी-शर्ट और बैज शामिल है. अधिकारियों का कहना है कि इस सामानों को बीजेपी दफ्तर से लाया गया.

आयोग की कार्रवाई पर बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर क्यों नहीं छापा मारा गया है.

Advertisement
Advertisement