वाराणसी में वोटिंग से एक दिन पहले यूपी पुलिस और चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों की टीम ने सिगरा स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय चुनाव कार्यालय में छापा मारा है. बीजेपी ने आयोग की इस कार्रवाई का जबरदस्त विरोध किया है.
शनिवार को प्रचार खत्म होने के बावजूद यूपी पुलिस और चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. आधिकारियों ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में चुनाव सामग्री बीजेपी कार्यालय से यहां भेजी जा रही है इसलिए छापेमारी की.
हालांकि बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि चुनाव सामग्री का उपयोग नहीं किया गया है. साथ ही पार्टी किसी भी तरह के प्रचार अभियान में सक्रिय नहीं है. जब्त किए गए सामानों में टी-शर्ट और बैज शामिल है. अधिकारियों का कहना है कि इस सामानों को बीजेपी दफ्तर से लाया गया.
आयोग की कार्रवाई पर बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर क्यों नहीं छापा मारा गया है.