भांडुप में अपनी पहली चुनावी रैली कर रहे राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र बीजेपी में चेहरों का अकाल पड़ा है, जहां देखो वहां सिर्फ मोदी नजर आते हैं. राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री की गुजराती पहचान पर भी प्रांतीयता को प्रचारित करने का आरोप जड़ दिया.
महाराष्ट्र में बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस और एनसीपी है. शिवसेना कांग्रेस-एनसीपी के अलावा बीजेपी पर भी बरस रही है. वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की चाल अलग है. उन्होंने अपनी चुनावी सभा में ही प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोल दिया.
राज ने कहा, 'महाराष्ट्र में गोपीनाथ मुंडे के जाने के बाद बीजेपी चेहरों के मामले में अनाथ हो गई है. बीजेपी में अब एक ही चेहरा है जो दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक दिखता है. अगर मुंडे होते तो उन्हें नहीं आना पड़ता. यहां के नेताओं की इज्जत ही नहीं है. होर्डिंग पर इनका चेहरा ही नहीं होता. उनका चेहरा देख कर कोई वोट भी नहीं करेगा. किसी भी होर्डिंग को देखो, सिर्फ मोदी. और इनको सत्ता चाहिए.'
राज ठाकरे यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, 'मोदी को सबसे पहले मैंने ही प्रधानमंत्री बनते देखना चाहा था लेकिन मोदी तो अभी तक गुजरात से बाहर ही नहीं निकले. अभी प्रधानमंत्री अमेरिका गए हमारा सीना भी चौड़ा हो गया कि अपने देश का पीएम भी अमेरिका गया है. हजारों के सामने भाषण दे रहा है. लोग सुनने आते हैं लेकिन ये सब करते हुए तुम्हारे छोटे एजेंडे क्या होते हैं.'
ठाकरे ने कहा, 'ओबामा जब मोदी से मिले तो क्या बोले. केम छो प्राइम मिनिस्टर. क्या ये हमारी राष्ट्रभाषा है. वो तो होशियार लोग हैं. सब पढ़ के आते हैं. उन्हें मालूम है कि क्या बोलने से मोदी खुश होंगे. मतलब हमारे देश के पीएम की पहचान देश के पीएम की है या गुजरात की.
राज ठाकरे का चुनावी दांव अलग था. वो बीजेपी से कहीं ज्यादा मोदी को निशाने पर लेने में लगे हुए थे. हालांकि यहां वो देश और और राष्ट्रीयता का हवाला दे रहे थे लेकिन केंद्र में महाराष्ट्र ही था. उनका संदेश यही था कि प्रधानमंत्री अगर देश के होकर भी गुजराती हो सकते हैं तो महाराष्ट्र की जनता को भी उसी के मुताबिक अपना लोकतांत्रिक आचरण करना चाहिए.