scorecardresearch
 

शरद पवार ने तुड़वाया शिवसेना-बीजेपी गठबंधनः राज ठाकरे

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सिर पर है और सियासत लगातार गरमाती जा रही है. दो बड़े गठबंधन (बीजेपी और शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी) टूट चुके हैं. इन गठबंधनों के टूटने के पीछे नए-नए कारण भी सामने आ रहे हैं.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सिर पर है और सियासत लगातार गरमाती जा रही है. दो बड़े गठबंधन (बीजेपी और शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी) टूट चुके हैं. इन गठबंधनों के टूटने के पीछे नए-नए कारण भी सामने आ रहे हैं. अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक रैली में आरोप लगाया कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी नेताओं से शिवसेना के साथ गठजोड़ तोड़ने को कहा था.

Advertisement

15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मराठी मूल का मुद्दा उठाते हुए राज ठाकरे ने कहा कि अगर वह सत्ता में आए, तो राज्य में उन निजी सुरक्षा एजेंसियों को बंद कर देंगे, जो केवल उत्तर भारतीय लोगों को रोजगार दे रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘शरद पवार ने बीजेपी नेताओं से कहा था कि उनके शिवसेना के साथ गठबंधन टूटते ही वह भी कांग्रेस से संबंध तोड़ लेंगे और बिल्कुल ऐसा ही हुआ.’ कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बयान दिया था कि एनसीपी की नजदीकियां बीजेपी से बढ़ने की वजह से उसने कांग्रेस से नाता तोड़ा. एनसीपी इन आरोपों का खंडन कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement