महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने महागठबंधन के नेताओं नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को बधाई दी और बिहार विधानसभा चुनावों में उनकी जीत को क्षेत्रीय अस्मिता की राजनीति की जीत करार दिया.
बिहारियों की होगी 'घर वापसी': राज
राज ने उम्मीद जताई कि नीतीश और लालू बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे ताकि बिहारियों को दूसरे राज्यों में पलायन करने की जरूरत न पड़े. उन्होंने कहा, ‘यह क्षेत्रीय अस्मिता, विकास एवं सामाजिक न्याय की जीत है. मेरा मानना है कि बिहार का विकास इतनी तेजी से होना चाहिए कि बिहारियों को महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में न जाना पड़े.’ राज ने कहा, ‘दूसरे राज्यों में काम करने वाले सभी बिहारियों को अपने राज्य लौटने की इच्छा जरूर रखनी चाहिए.’
एमएनएस उत्तर भारत के प्रवासियों के खिलाफ मुहिम चलाती रही है और उन पर आरोप लगाती रही है कि वे महाराष्ट्र के स्थानीय नौजवानों की नौकरियां हड़प लेते हैं. जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को बिहार में बड़ी जीत जबकि भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन को करारी हार मिली है.