दो बड़े गठबंधनों के टूटने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गए हैं. अब यह तय है कि राज्य की सभी बड़ी पार्टियां अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेंगी. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) सुप्रीमो राज ठाकरे ने आजतक से खास बातचीत में कहा है कि उद्धव ठाकरे को पहले ही समझ जाना चाहिए था कि बीजेपी गठबंधन नहीं बनाए रखना चाहती है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी भरोसे के लायक पार्टी नहीं है.
राज ठाकरे ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र के लिए अपने विजन के साथ आगे बढ़ रहा हूं. राज्य के लोगों को दिखाने के लिए मेरे पास ब्लू प्रिंट है. महाराष्ट्र को स्वराज की जरूरत है. रेलवे, एजुकेशन जैसे क्षेत्रों को हम खुद संभाल सकते हैं. इसके लिए हमें केंद्र सरकार की जरूरत नहीं है.'
राज ठाकरे के मुताबिक, 'मैंने हमेशा से कहा है कि बीजेपी पर भरोसा नहीं किया जा सकता. वो कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं. उद्धव को पहले ही समझ जाना चाहिए था कि बीजेपी गठबंधन बनाए रखने के पक्ष में नहीं है. बीजेपी कैसे कह सकती है कि मोदी को और मजबूत बनाने के लिए राज्यों में भी बीजेपी सरकार होनी चाहिए. जब उन्होंने गुजरात में जीत हासिल की, उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार की थी. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि केंद्र सरकार ने गुजरात की मदद की थी.'
राज ने कहा, 'नेशनल पार्टियों की जरूरत हमें राज्यों में क्यों है? नेशनल पार्टियों को केंद्र पर ही ध्यान लगाना चाहिए. महाराष्ट्र में बीजेपी का कोई चेहरा नहीं है, इसलिए वो मोदी को लेकर आ रहे हैं. मोदी अपने प्रधानमंत्री पद के काम कैसे कर सकेंगे, अगर उन्हें हर विधानसभा चुनावों में रैली करनी पड़ेगी? अभी देख लीजिए वो अगले कुछ दिनों में चुनाव प्रचार में लग जाएंगे और रैली संबोधित करेंगे. ऐसे में सरकार कैसे काम करेगी?'
उद्धव के चचेरे भाई राज ने कहा, 'मैंने सुना है कि मोदी अपने मंत्रियों को काम नहीं करने देते हैं. (नितिन) गडकरी ने मुझसे कहा था कि मुझे लोकसभा चुनाव में नहीं लड़ना चाहिए. लेकिन बाकियों को नहीं बताना चाहिए कि मैं क्या करूं क्या या नहीं करूं. बीजेपी में गडकरी ही एक मेरे मित्र हैं. देखते हैं अब मोदी कैसे काम करते हैं.'
राज ठाकरे ने कहा, 'मेरी उद्धव से फोन पर क्या बात हुई, उसके बारे में मैं चुप रहा. लेकिन अब मुंबई लौटकर रैली में मैं इसके बारे में बताऊंगा. जैसे उद्धव ने आपके साथ हुए इंटरव्यू के जरिए इसके बारे में बताया. मुझे नहीं पता कि चुनाव में क्या होगा, तो मैं पहले से कोई अंदाजा नहीं लगा सकता.'