scorecardresearch
 

राज ठाकरे ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ, राहुल गांधी का उड़ाया मजाक

एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने फिर कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी के सदस्य जीते, तो प्रधानमंत्री पद के लिए वे नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे. मोदी की तारीफ करने के क्रम में वे राहुल गांधी को आड़े हाथों लेने से नहीं चूके.

Advertisement
X
राज ठाकरे (फाइल फोटो)
राज ठाकरे (फाइल फोटो)

एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने फिर कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी के सदस्य जीते, तो प्रधानमंत्री पद के लिए वे नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे. मोदी की तारीफ करने के क्रम में वे राहुल गांधी को आड़े हाथों लेने से नहीं चूके.

Advertisement

नासिक के घोती गांव में एमएनएस की एक रैली थी, जिसे संबोधित कर रहे राज ने गुजरात के ‘शानदार विकास’ के लिए मोदी की सराहना की.

दूसरी ओर राज ठाकरे ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का यह कहकर मजाक उड़ाया कि उनमें ‘विश्वास के कमी’ है. हाल ही में एक न्‍यूज चैनल को दिए राहुल गांधी के इंटरव्‍यू का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘क्या आपने वह इंटरव्‍यू देखा? हमने देखा कि वे कैसे बोलते हैं. आप बताइए कि राहुल के हाथ में बागडोर आने पर देश का विकास कैसे होगा?’

Advertisement
Advertisement