राजस्थान में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भी कांग्रेस हाईकमान पसोपेश में है. राज्य में दो कद्दावर नेता मुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थकों में भी अपने चहेते नेता को कुर्सी पर बैठे देखने की ललक बढ़ती जा रही है. लेकिन जैसे-जैसे मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने में देरी हो रही, वैसे-वैसे समर्थकों का धैर्य भी जवाब देता जा रहा.
सचिन पायलट के एक समर्थक ने खून से एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है. राहुल गांधी को संबोधित इस चिट्ठी में पायलट के समर्थक ने कहा कि हम सभी राजस्थान के युवाओं की ओर से विनम्र अपील करते हैं कि राजस्थान में पिछले 5 साल से सचिन पायलट ने अपना खून पसीना बहाकर संघर्ष किया. उनका संघर्ष हम बेकार नहीं जाने देंगे. हम सभी की मांग आप पूरा करेंगे.
गौरतलब है कि राजस्थान में सीएम को लेकर अंदरखाने लड़ाई चल रही है. इस बीच विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों की निगरानी में बैठक हो रही है. इधर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि सीएम कौन होगा, इसका फैसला हाईकमान लेगा. राज्य में युवा मुख्यमंत्री के सवाल पर पायलट ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, लेकिन जिन लोगों ने दशकों तक पार्टी की सेवा की उनके अनुभव का लाभ लेना भी युवाओं की जिम्मेदारी है.
वहीं कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि आज शाम को तय हो जाएगा कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पर्यवेक्षक अविनाश पांडे और केसी वेणुगोपाल जयपुर आ चुके हैं और लगातार विधायकों से मिल रहे हैं. हालांकि सीएम पद की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं, लेकिन इस मामले में वे कुछ भी कहने से बच रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस कांग्रेस सरकार बनाने के जादुई आंकड़े 101 सीट से दो कदम दूर है.