राजस्थान में आला नेताओं को गरम-गरम परांठे खाना और कार्यकर्ताओं से दरी-पट्टी बिछवाना भारी पड़ रहा है. कार्यकर्ता अब अपने इन कामों के बदले चुनाव के टिकट की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी इन दिनों विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों का नाम मांग रही है लेकिन कार्यकर्ताओं से मिल रहे बायोडाटा में टिकट के लिए अजब किस्से गजब तर्क के साथ लिखे जा रहे हैं. मोटे-मोटे और फोटो समेत रंगीन बायोडाटा में जनता के लिए बताने लायक कुछ भी नहीं केवल चाटुकारिता की बाते हैं.
पिछले दिनों जयपुर आए राहुल गांधी कह गए कि पार्टी में मौका दरी-पट्टी और कुर्सी लगाने वाले को भी मिलना चाहिए, अब हर कांग्रेसी अपने बायोडाटा में ये लिखना नहीं भूल रहा है कि वो कब से पार्टी में दरी-पट्टी बिछा रहा है और कुर्सी-टेंट लगा रहा है. बायोडाटा लेकर घूमते नेताओं का ये हाल है कि जहां कहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिख गए वहीं बायोडाटा लेकर टूट पड़े.
हवामहल से टिकट मांग रहे रामफूल मीणा ने राहुल गांधी का हवाला देते हुए अपने बायोडाटा में लिखा है कि पिछले तीस सालों से पार्टी के लिए कुर्सी-टेंट लगा रहा हूं. ऐसा करने वाले रामफूल मीणा अकेले नहीं हैं. किशनपोल से टिकट मांगनेवाले शफीक अहमद की भी दावेदारी का आधार है 35 साल से पार्टी के लिए दरी-पट्टी बिछाना.
रामफूल मीणा कहते हैं, '18 साल की उम्र से लगा हूं. आज 50 साल हो गए. दरियां ही बिछाई है आजतक. जो भी नेता को पार्टी ने टिकट दिया है उसे जिताया है. हम कोई फर्जी टिकट नही मांग रहे हैं. हमारा भी अधिकार बनता है.'
एक और कार्यकर्ता शफीक अहमद ने कहा, '67 से छात्रसंघ में रहा हूं. राजस्थान विश्वविधालय के जब छात्रसंघ के चुनाव नहीं हो रहे थे तो तीन दिन जेल गए और 1970 से यूथ कांग्रेस ज्वाइन कर दरियां ही बिछाई है.'
कुछ बायोडाटा तो और भी मजेदार हैं. कोई कह रहा है कि ‘हमने सरकार के चार साल पूरा होने पर पटाखे छोड़े’ तो कोई कह रहा है कि ‘गांधी जी जब उनके गांव आए थे तो उनके पिता जी ने झाड़ू लगाए थे’. तो पौरुष भारद्वाज कहते हैं कि पिता जी की सेवा के बदले अब हमें टिकट मिलना चाहिए. दावा है कि पिता जी कि मौत के बाद भाजपाईयों ने भी कहा था कि वो अच्छे इंसान थे.
बीजेपी में भी यही हाल है. बीजेपी का टिकट मांग रहे एक जनाब ने तो कांग्रेसियों की प्रशंसा पत्र लगाकर दावा किया है कि विपक्ष के नेता भी उन्हें बहुत प्यार करते हैं. एक जनाब इसलिए टिकट मांग रहे हैं कि जब वसुंधरा राजे परिवर्तन यात्रा में सवाईमाधोपुर आई थीं उन्हें गरम-गरम परांठे अपने हाथों से बनाकर खिलाए थे.
एक से बढ़कर एक इन बायोडाटा में उम्मीदवारों ने दावा पुख्ता करने के लिए दिलचस्प फोटो भी लगाए है. किसी ने पुलिस के हाथों पिटते हुए का फोटो लगाया है तो कोई सरसंघचालक का पैर छूते हुए का. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के पास अब तक दो हजार उम्मीदवारों के बायोडाटा पहुंच गए हैं.